Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी,नहीं मिला कोई सुराग
शाहगंज/ जौनपुर।
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा,
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुरकला गांव में शुक्रवार देर रात हौसला बुलंद उच्चको ने धावा बोल दिया एक घर से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी रुपए लेकर हुए फरार पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर छानबीन की लगाई है गुहार पुलिस प्रशासन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी अभी तक नहीं मिला कोई सुराग,
जानकारी के अनुसार जंगीपुर गला गांव के निवासी भारत प्रजापति के घर शुक्रवार देर रात कुछ अज्ञात लोग दरवाजा मे लगे ताला को तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात व घर के अंदर रखे बक्से को उठा ले गए , सुबह जब भारत प्रजापति का पुत्र संजय प्रजापति उठा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला पड़ा था अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और अलमारी के अंदर रखे लाखों रुपए के जेवरात गायब थे। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने बताया कि घर के बगल खेत में किसी का बक्सा पड़ा हुआ है जब पास जाकर देखा तो पता चला कि बक्से में रखे डेढ़ लाख रुपए से अधिक नगदी भी गायब था।
संजय प्रजापति ने बताया कि शाम हम सब जब खाना खाकर सोने के लिए गए तब दरवाजे पर ताला लगाकर अच्छे तरीके से हमने बंद किया था और अलमारी को भी लाइक किया था लेकिन सुबह जब उठे तो देखा दरवाजा में लगा ताला भी टूटा पड़ा था और अलमारी भी खुली पड़ी थी। घटना को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका,
थक हारकर संजय प्रजापति ने शनिवार सुबह सरायख्वाजा थाने में लिखित तहरीर देकर मामले की छानबीन करने गुहार लगाई है। थाना प्रभारी ने बताया कि यह प्राप्त हुआ है मामले की छानबीन की जा रही है।