Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘प्यार की पाॅलिसी’ 27 अक्टूबर को रिलीज होगी
कंवर पाल सिंह द्वारा निर्मित और सुधीश कुमार शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार की पाॅलीसी’ 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को मित्तल एडवरटाइजिंग एण्ड डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी द्वारा भव्य पैमाने पर वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जा रहा है। के पी एस फिल्म्स की नवीनतम प्रस्तुति कॉमेडी युक्त संदेशपरक फिल्म ‘प्यार की पाॅलीसी’
से राजा हर्षवर्धन, लुला सिंह के रूप में सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक देने जा रहे हैं। उनके साथ इस फिल्म में विकास चौधरी, विकास गिरी, मेघा सक्सेना, जौली भाटिया, मनोज बक्शी, गिरीश थापर, ओ डी राजपूत, ललित गोस्वामी, हीना सैफी, सौमित्रा वर्मा, मानसी और अनिल शर्मा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय