भारत संकल्प यात्रा के तहत 22 दिसम्बर 2023 को जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बिरपालपुर और मझौली, सिरकोनी में सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 22 दिसम्बर 2023 (सू0वि0)-       भारत संकल्प यात्रा के तहत 22 दिसम्बर 2023 को जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बिरपालपुर और मझौली, सिरकोनी की ग्राम पंचायत समोपुर और जलालूद्दीनपुर, केराकत की ग्राम पंचायत जमसार और गुलरा, डोभी की ग्राम पंचायत कनौरा और जरासी, रामनगर की ग्राम पंचायत जेठ्पुरा और मधुपुर, बरसठी की ग्राम पंचायत सहरमा और मानिकपुर, मछलीशहर की ग्राम पंचायत जगरनाथपुर और बटनहित, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत बडागांव और आशापुरसरायफत्तू, महराजगंज की ग्राम पंचायत कल्यानपुर और राईपुर, बदलापुर के ग्राम पंचायत साढापुर और सिरकिना, सुईथाकला की ग्राम पंचायत अमारी और खेतापुर, शाहगंज की ग्राम पंचायत डोमनपुर और सेठुवापारा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही आज स्वास्थ्य शिविर में लोगों की जांच की गयी। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। ड्रोन से नैनौ युरिया, डीएपी, का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।
              सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया।
            कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्नध्मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
              स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *