Getting your Trinity Audio player ready...
|
*एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी 11 व 12 जनवरी 2024 का शुभारम्भ*
जौनपुर 11 जनवरी 2024 (सू0वि0)- एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ मा० विधायक बदलापुर श्री रमेश चन्द्र मिश्रा जी द्वारा किया गया।
मा. विधायक जी द्वारा किसानों को पर ड्रॉप मोर क्राप के बारे में बताया गया तथा किसानों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लाभ लेने हेतु जोर दिया गया तथा किसानों को अपनी तकनीकी ज्ञान को 50-50 किसानों में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे जिले के अन्य किसान भी तकनीकी खेती कर सकें।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा के द्वारा बताया गया कि किसानों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाए एवं विकासखण्ड बक्शा के इर्द-गिर्द गांवों में समूह बनाकर मशरूम उत्पादन को बढ़ाया जाए। कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्शा में स्थापित निर्माणाधीन हाई-टेक नर्सरी का जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।
जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आये हुए कुल 200 कृषको को सम्बोधित करते हुए उद्यान विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ का लाभ कृषको तक पहुचे इसके बारे में जिला उद्यान अधिकारी डॉ. सीमा सिंह राणा द्वारा उपस्थित कृषको को सम्बोधित करते हुए विभाग द्वारा संचालित सब्जी की खेती, मसाला की खेती, मशरूम की खेती, पुष्प की खेती व परियोजनाओं आधारित कार्यक्रमों का अधिकतम लाभ किसानों तक कैसे पहुचे पर विस्तृत चर्चा की। कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्शा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार कन्नौजिया द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया एवं केन्द्र की गतिविधियों पर प्रकाश डाला साथ-ही-साथ केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ राजीव कुमार सिंह डॉ. रूपेश सिंह डॉ. हरिओम वर्मा द्वारा तकनीकी सत्र में बताया गया। मु
मुख्य अतिथि द्वारा जनपद के 05 प्रगतिशील कृषको, अखिलेश मौर्या, प्रशान्त मौर्या, जोखई मौर्या, सुरेन्द्र मौर्या, दीपक पाडेय, को सब्जी की खेती मे उत्कृष्ट उत्पादन के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और उन्होने उन प्रगतिशील कृषक से जनपद स्तर पर सब्जी की खेती की तकनीकी को विस्तृत कराए जाने की अपेक्षा की।
गोष्ठी के मंच का संचालन कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि मा० विधायक बदलापुर एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषको के बीच सब्जी, पुष्प मसाला के बीजों का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत कृषको को यथा- सौरभ यादव, अश्वनी कुमार, महेन्द्र प्रमोद यादव को स्वीकृत पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन डॉ राजीव कुमार सिंह द्वारा किया गया।