Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रथम बार सम्पन्न हुई समग्र शिक्षा अभियान (माध्यमिक) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टी० एल० एम० प्रतियोगिता
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। नई शिक्षा नीति 2020 की मुख्य अवधारणाओं को रेखांकित करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान के मॉडल तथा शिक्षक- शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा प्रथम टीएलएम आधारित प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज ,लखनऊ में आयोजित की गई l
प्रदर्शनी का उदघाटन संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा अभियान राजकुमार द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया l उदघाटन के अवसर पर अपर राज्य परियोजना निदेशक रमसा विष्णु कान्त पाण्डेय,संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ प्रदीप कुमार ,उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल रेखा दिवाकर ,जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय लखनऊ रावेंद्र सिंह बघेल, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ दिनेश कुमार, सहायक विद्यालय, निरीक्षक मनीषा द्विवेदी आंग्ल भारतीय भाषा उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ जयशंकर श्रीवास्तव तथा राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह उपस्थित रहेl
संयुक्त शिक्षा निदेशक राजकुमार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में टी एल एम की प्रतियोगिता जनपद ,मंडल एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी तथा छात्र-छात्राओं को भी उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए अन्य अवसर प्रदान किए जाएंगे।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 18 मंडलों से चयनित जूनियर संवर्ग के 16 छात्र-छात्राओं तथा सीनियर संवर्ग से 18 छात्र-छात्राओं तथा टी एल एम संवर्ग से 44 चयनित शिक्षक- शिक्षकों ने प्रतिभाग किया l
प्रदर्शनी का समापन महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा के करकमलो द्वारा हुआ l राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में सम्मिलित हुए कल प्रतिभागियों में से प्रथम से आठवे स्थान तक के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गयाl टी एल एम संवर्ग में विज्ञान ,गणित एवं सामाजिक विषय के शिक्षक शिक्षिका को पुरस्कृत किया गया lशिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने समस्त प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में अनुसंधान कार्य जारी रखने का भी अनुरोध किया l समापन समारोह के अवसर पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा के अतिरिक्त संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल डॉ प्रदीप कुमार , उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल रेखा दिवाकर ,जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रावेंद्र सिंह बघेल ,सहायक निरीक्षक आंग्ल भारतीय भाषा उत्तर प्रदेश लखनऊ मनीषा द्विवेदी एवं सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयशंकर श्रीवास्तव तथा मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल डॉ दिनेश कुमार उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरोसा भरोसा लखनऊ की प्रवक्ता वंदना तिवारी द्वारा किया गया
विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने आज की राज्य स्तरीय टी०एल०एम० प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम से अवगत कराते हुए बताया कि
*जूनियर संवर्ग छात्र छात्रा*
प्रथम स्थान
सक्षम गुप्ता
लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ
आजमगढ़ मंडल
द्वितीय स्थान
रॉबिन
राजकीय हाई स्कूल गंगरौआ आगरा
आगरा मंडल
तृतीय स्थान
रौनक तिवारी,
ब्राइट एंजेल एजुकेशन सेंटर कानपुर देहात
कानपुर मंडल
*सीनियर संवर्ग छात्र छात्रा*
प्रथम स्थान
मयंक शर्मा,
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मुरादाबाद
मुरादाबाद मंडल
द्वितीय स्थान
करन
चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज सिसवा बाजार महाराजगंज
गोरखपुर मंडल
तृतीय स्थान
हर्शिनी राय,
आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेनू सागर ,सोनभद्र
मिर्जापुर मंडल
*टी०एल०एम० शिक्षक संवर्ग*
विषय (विज्ञान)
रेणू त्रिपाठी( सहायक अध्यापिका)
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर गाजियाबाद
मंडल (मेरठ)
विषय (गणित)
श्रीकांत शर्मा (सहायक अध्यापक)
राजकीय हाई स्कूल रसूलपुर हाउस बाराबंकी
मंडल (अयोध्या)
विषय (सामाजिक विज्ञान)अनुपमा सिंह (सहायक अध्यापिका) राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अंबेडकर नगर अयोध्या
मंडल (अयोध्या)
तीनों चयनित शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों को शिक्षा महानिदेशक द्वारा एक-एक टैबलेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। छात्रों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को रुपए 31000 की धनराशि, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्रों को 21000 की धनराशि तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को 11000 इसके अतिरिक्त चौथ से आठवीं स्थान प्राप्त छात्रों को ₹5000 की धनराशि सांत्वना पुरस्कार के रूप में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में प्रदान की जा रही है। तथा उन्हें शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा के हाथों प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
प्रतियोगिता में निर्णायकों के रूप में डॉ० डी०बी० सिंह, डॉ०नीरज कुमार, डॉ० मोहम्मद अली, डॉ ०
रमा जैन ,डॉ० निनी कक्कड़, डा०अरिमर्दन सिंह, डॉ० किरनलता डंगवाल, डॉ ० अनुराधा त्रिपाठी डॉ० मधुशिखा श्रीवास्तव विश्वविद्यालय स्तर के विशेषज्ञों ने योगदान दिया। जिनको शिक्षा महानिदेशक द्वारा शॉल तथा प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो भी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी मंडलों से आए प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कांत पांडे द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।