Getting your Trinity Audio player ready...

लेजेंड्स ऑफ़ अवध सम्मान से सम्मानित हुई कई विभूतियां

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। चर्चित सामाजिक संस्था सलाम लखनऊ ने यूपी प्रेस क्लब में पत्रकारिता में मील के पत्थर, लीजेंड्स अवार्ड का कार्यक्रम आयोजित किया । जिसकी अध्यक्षता विद्वान पत्रकारिता के पुरोधा युवाओं के लिए मील के पत्थर वरिष्ठ पत्रकार अहमद इब्राहिम अल्वी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने अपने जीवन की पत्रकारिता और अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि आज के दौर में पत्रकारिता का मतलब ही लोग भूल गए हैं। मगर आमिर मुख्तार ने इस सम्मान के माध्यम से इन पत्रकारों को इकट्ठा करके ये साबित कर दिया है कि डॉ सलीम अहमद , मनोज मिश्रा, डॉक्टर आरिफ नजमी और अजय वर्मा के रूप में पत्रकारिता अभी जिंदा है। डॉ उमंग खन्ना, डॉ सिफातुज़ जे़हरा ज़ैदी, एडवोकेट जुबैर अंसारी , आलोक कुमार पांडे, दीप नारायण मल्होत्रा जैसे लोगों के होते हुए इंसानियत कभी मर नहीं सकती। मुख्य अतिथि मनोज मिश्रा, ने कोलकाता से कार्यक्रम के संचालक, संस्था के अध्यक्ष को संदेश भेजकर आभार जताया और कहा कि सम्मान मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं। हमें और बेहतर तरीके से काम करना होता है ताकि हम अपने मान सम्मान को बनाए रखें और आने वाली पीढ़ियों को सही मार्गदर्शन कर जाएं। वहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त कर संस्था के उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। होम्योपैथिक चिकित्सा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना, इसलाहुल मुसलीम के जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर सैयद बिलाल नूरानी ,वरिष्ठ पत्रकार डॉ सलीम अहमद, डा आरिफ नजमी की मौजूदगी में कला साहित्य , संस्कृति, पत्रकारिता , समाज सेवा के क्षेत्र में बेजोड़ काम करने वाली विभूतियों को लेजेंड्स ऑफ़ अवध सम्मान से सम्मानित किया गया । लीजेंड्स आफ अवध सम्मान वरिष्ठ पत्रकार अजय वर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में, एडवोकेट जुबैर अंसारी को उर्दू शायरी , डॉ सिफातुज़ ज़हरा को उर्दू साहित्य लेखन , तनवीर अहमद सिद्दीकी को , आर टी आई एक्टिविस्ट , कथक गुरु डॉ रूचि खरे को शास्त्रीय नृत्य कत्थक के लिए स्मृति चिन्ह अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिफत ए अवध के संपादक लईक अहमद, शकील अहमद, आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, अविनाश पान्डे, उपाध्यक्ष अनिल तिवारी, संयुक्त सचिव ज्ञानी त्रिवेदी, वरिष्ठ शायर नसीर अहमद नसीर के साथ-साथ शहर की कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *