लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी-ब्लाक, राजाजीपुरम शाखा के हाईस्कूल के 61 विद्यार्थियों में 05 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व इण्टर में 61 छात्र-छात्राओं में 08 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी-ब्लाक, राजाजीपुरम शाखा के हाईस्कूल के 61 विद्यार्थियों में 05 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व इण्टर में 61 छात्र-छात्राओं में 08 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। यू.पी. बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के वर्ष 2023-24 के परीक्षा परिणाम जारी किये गये। जिसमें लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी-ब्लाक, राजाजीपुरम शाखा के हाईस्कूल के 61 विद्यार्थियों में 05 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक व इण्टर में 61 छात्र-छात्राओं में 08 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
हाईस्कूल में भैरवी मौर्या ने 92.33% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा आर्ची सिंह 90.67% , आराध्य ईशान तिवारी 90.33% , समीक्षा राजपूत 90.33% और रिया सिंह यादव ने 90.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं इंटरमीडिएट में श्वेता प्रजापति ने 96.60% अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश में सातवाँ तथा राजधानी में दूसरा स्थान प्राप्त किया साथ ही अंजुल कुमार ने 95.80% अंक प्राप्त कर जिले में छठा स्थान, कोकब ने 95.40% अंक प्राप्त कर जिले में आठवाँ स्थान , सौम्या वर्मा ने 95.20% अंक प्राप्त कर जिले में नवाँ स्थान और आर्यन अस्थाना ने 95% अंक कर जिले में दसवाँ स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थापक एवं महाप्रबन्धक डॉ. एस.पी. सिंह ने छात्र – छात्राओं, शिक्षकों, एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा यह परीक्षा परिणाम बच्चों के अथक परिश्रम, शिक्षक – शिक्षिकाओं के उचित मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के हार्दिक सहयोग से संपन्न हुआ है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे सभी छात्र-छात्राएं जीवन में सफलता की बुलंदियों पर पहुचें और देश के जिम्मेदार नागरिक साबित हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *