अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-२०२४) का छठा दिन

Getting your Trinity Audio player ready...

अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-२०२४) का छठा दिन

छः दिनों में लगभग ८० हजार छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे ७-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.-२०२४) का छठें दिन आज लगभग १५,००० से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ली, जबकि बाल फिल्मोत्सव के छः दिनों में लखनऊ व आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के लगभग ८० हजार छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से जीवन मूल्यों की सीख ली। बाल फिल्मोत्सव का छठा दिन भी आज चरित्र निर्माण व जीवन मूल्यों की शिक्षा देने वाली एक से बढ़कर एक बाल फिल्मों से गुलजार रहा तथापि बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु फिल्म जगत की प्रख्यात हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ आई.सी.एफ.एफ.-२०२४ का छठें दिन का विधिवत शुभारम्भ हुआ। विदित हो कि सी.एम. एस. के फिल्म्स एवं रेडियो डिवीजन के तत्वावधान में सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का आयोजन १५ से २१ अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें ९१ देशों की ५०० से अधिक शिक्षात्मक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जा रही हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के छठे दिन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड के मेन ऑडिटोरियम के अलावा अन्य सात मिनी आडिटोरियम में भी देश-विदेश की अनेक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, जिनमें द वे यू सी मी, जिम्मेदारी, द पीस गर्ल, द लास्ट विश, सर्कस शो, इम्पासिबल ड्रीम, द जू (चिड़ियाखाना), लव एण्ड सनशाइन, अंगुलिमाल, घर किसका है, विद्या, द मिसयूज्ड गिफ्ट, लिटिल एनानिमस मोबाइल फोन यूजर्स, द आर्ट ऑफ फॉरगिवनेस, गेट मी राइट, नो न्यू फ्रेण्डस, द मिसिंग कलर, माटी, इण्डिया द गोल्डन स्पैरो, फिर से स्कूल चलें हम, आसमान की ओर, सडनली वन डे, ए हैप्पी पिज्जा डे, नौकरी या व्यवसाय आदि प्रमुख रही।
बाल फिल्मोत्सव में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारे फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने आज एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की और बाल फिल्मोत्सव पर अपने विचार व्यक्त किये। फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने एक स्वर से कहा कि सी.एम.एस. ही ऐसा विद्यालय है जिसने बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए अत्यन्त ही प्रशंसनीय अनूठा तरीका ढूंढ निकाला है। इन फिल्म हस्तियों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह बाल फिल्मोत्सव निश्चित रूप से मानवता को विकास के पथ पर ले जायेगा। आई.सी.एफ.एफ.-२०२४ के फेस्टिवल डायरेक्टर श्री आर. के. सिंह ने कहा कि इस फिल्म फेस्टिवल को लखनऊ के छात्रों, युवाओं, शिक्षकों व अभिभावकों का अभूतपूर्व समर्थन व अपार सहयोग मिला है जिसके लिए मैं लखनऊ की जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि बाल फिल्मों का यह अनूठा आयोजन अब समापन की ओर अग्रसर हो रहा है और शैक्षिक बाल फिल्मों का यह दौर कल २१ अप्रैल को सम्पन्न हो जायेगा। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के समापन अवसर पर कल २१ अप्रैल, रविवार को प्रातः कालीन सत्र में विभिन्न देशों की बेहतरीन बाल फिल्मों को अलग-अलग वर्गों में १० लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा तथापि विभिन्न देशों की बेहतरीन शिक्षात्मक बाल फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन कल भी जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *