शनिवार को बदलापुर तहसील के अंतर्गत पहला मैच ब्लॉक बक्शा बनाम बदलापुर खेला गया जिसमें बक्शा की टीम विजयी रही

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 20 अप्रैल 2024 (सू0वि0)- स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्री साईं तेजा सीलम एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल के सहयोग से विभिन्न ब्लाको के बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षको के बीच खेला जा रहा है। 

       शनिवार को बदलापुर तहसील के अंतर्गत पहला मैच ब्लॉक बक्शा बनाम बदलापुर खेला गया जिसमें बक्शा की टीम विजयी रही। 

       दूसरा मैच महराजगंज बनाम बक्शा के बीच हुआ जिसमे बक्शा टीम 3 विकेट से जीत हासिल की। 

       तीसरा मैच बदलापुर बनाम महराजगंज के बीच सम्पन्न हुआ जिसमे बदलापुर टीम 25 रन से मैच जीती। क्वालीफाई करने के बाद मुकाबला बक्शा बनाम बदलापुर के बीच खेला गया जिसमे तहसील बक्शा की टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनी और बदलापुर उपविजेता रही। 

       उधर मड़ियाहूं तहसील का मैच रामनगर बनाम मड़ियाहूं के बीच हुआ, जिसमे टीम रामनगर विजेता रही। दूसरा मैच रामपुर बनाम बरसठी के बीच खेला गया जिसमें बरसठी की टीम विजेता रही। सभी टीम के खिलाड़ियों ने आगामी 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु शपथ भी लिए।

         विभिन्न ब्लॉकों के बीच मैच आयोजन करने में ए०आर०पी० राजू सिंह, व्यायाम शिक्षक राकेश कुमार यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *