Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोतवाली दुबग्गा पुलिस टीम द्वारा अन्तरराज्यीय जालसाजी करने वाले अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
राजधानी में अंतरराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय अपराधी करते हैं अपराध: डीसीपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी में अंतरराज्यीय एवं अंतर्जनपदीय अपराधी, अपराध करते हैं और भाग जाते हैं जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। पुलिस आयुक्त एस०बी० शिरडकर कमिश्ररेट लखनऊ के निर्देशानुसार संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल व आकाश कुलहरि तथा पुलिस उपायुक्त पश्चिमी डा. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव एवं सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी शकील अहमद के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक दुबग्गा अभिनव कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोतवाली दुबग्गा लखनऊ व सर्विलान्स प० टीम द्वारा थाना दुबग्गा पर पंजीकृत बृ०अ०स० 67/2024 धारा 406/420/489वी भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण मुसम्मी 1 विजय सौरीराजन पुत्र सौरीराजन निवासी नानं0 12/122 ए सेट्टियार स्ट्रीट सेरूवाविडिधी थाना विरुचित्रलम्बलन जिला थंजावुर राज्य तमिलनाडु उम्र करीब 58 वर्ष 2. एम गनेशन पुत्र मुधड्या निवासी 3/214 मेन रोड थिरुचित्रलम्बलम पटुक कुटई तालुका बाला विरुचित्रलम्बलम जिला थंजावुर राज्य तमिलनाडु उम्र करीब 51 वर्ष को आज दिनांक 02.05.2024 को हिरासत पुलिस में लिया गया।
मुकदमा उपरोक्त आवेदकगण 1. कमाल अहमद पुत्र रहमत अली, निवासी ग्राम महिपतमऊ थाना दुबना लखनऊ 2. मो० तुफैल पुत्र साजिद अली निवासी महिपतमऊ थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ उम्र करीब 42 वर्ष 3. मो० रफीक पुत्र स्वछ फिदा हुसैन निवासी ग्राम महिपतमऊ थाना दुबग्गा जनपद लखनऊ उम्र करीब 44 वर्ष द्वारा बावत अभियुक्तगण द्वारा स्टील बर्तन मिल्टन सेलो आइटम व प्लास्टिक व लकड़ी के फर्नीचर व इलेक्ट्रानिक्स आइटम्स को मार्केट रेट से कम रेट पर देने का लालच देकर रशीद काटकर पैसे ले लेना व भाग जाने के सम्बन्ध दिनांक 14.03.2024 को मु0अ0स0 67/2024 धारा 420/406 भादवि0 बनाम- अज्ञात के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत होकर विवेचना उ०नि० संतोष कुमार सिंह को सुपुर्द हुई थी। जिनके द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही की गई।
उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह हे०का० रजीत कुमार व का0 7474 बृजेश कुमार यादव मय प्राईवेट वाहन के थाना दुबम्गा से प्रस्थान होकर देखभाल क्षेत्र गश्त रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति वाहन, तलाश वांछित वारन्टी सबधित मु0अ0स0 0067/2024 घारा 420/406 भा०व०वि० से संबंधित वांछित अभियुक्तगण की तलाश में जौगर्स पार्क चौराहे पर थे दौराने चेकिन पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की सर्विलान्स टीम के उप निरीक्षक आशीष बालियान व उप निरीक्षक अंकित बालियान अपने हमराही कर्मचारी गण हेड कांस्टेबल प्रदीप तिवारी व कांस्टेबल वैभव कुमार के मय प्राईवेट वाहन के उपस्थित आये तथा थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्त गणो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में वार्ता की जा रही थी कि दौराने वार्ता मुखबिर खास उपस्थित आया तथा अवगत कराया कि मुकदमा अपराध संख्या 0067/2024 से सम्बन्धित अभियुक्त गण जिनके द्वारा सिकरौरी में दुकान खोलकर लोगों का पैसा लेकर भाग गये थे वह दोनो व्यक्ति पैला पुल पर खड़े है तथा कही भागने की फिराक में साधन का इन्तजार कर रहे है अगर जल्दी की जाये तो पकडे जा सकते है। इस सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले पुल के पास खड़े दोनो व्यक्तियों के पास पहुँचे की हम पुलिस बल को अचानक देखकर दोनो व्यक्ति मौके से भागने का प्रयास करने लगे कि हमराही कर्मचारी गणो की मदद से मौके पर घेर धार कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम विजय सौरीराजन पुत्र सौरीराजन निवासी म०न० 12/122 ए सेट्टियार स्ट्रीट सेरूयाविडिथी थाना थिरुवित्रलम्बलम जिला थजावुर राज्य तमिलनाडु उम्र करीब 58 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए दायी जेब से 1500 रुपये क्रमाक संख्या 2AM 338115, 9BN 025729 व 7EV 370710 एप आधार कार्ड संख्या 680841914617 व होटल का विजटिंग कार्ड A1 HOTEL KHUNTI, दुकान का विजटिंग कार्ड M.N TRADERS JAGANNATH HEIGHTS DIST. KHUNTI 6 कार्ड व एक अदत मोबईल फोन वीवो कम्पनी के बैगनी रंग का बरामद हुआ। तथा हाथ में लिए बैग की तलाशी ली गयी तो बैंग में पहनने वाले कपडों के अलावा कुछ दवाईयों व M.N TRADERS JAGANNATH HEIGHTS DIST KHUNTI के विजिटिंग कार्ड 50 अदद व रुपये पूरे नग के लिफाफे में रखा हुआ बरामद हुए नोटों को निसान 500 रुपये की 08 नोट व 100 रुपये की पोट मिली। बैत्र में लिफाफे से बरामद भीटी को देखा गया तो उसमें 500 रुपये की प्रत्येक नोट एक ही सिरीज की थी जिसस कराख्या 4AL 459311 अकित है तथा 100 रुपये की 14 नोटों का कमास एक ही है जिसका क्रमाक सख्या OPM 02 100 रुपये की पांचदी नोट का क्रमांक सख्या 6PM 029979 है एक ही सिरीज की कई नोट होने के कारण कड़ाई से पूछने पर बताणा कि ग्रह जो नोट हमारे बैग से मिली है यह तब नकली नोट है। दूसरे सरे अभियुक्त से सेनाम पता पूम गया तो उसने अपना नाम एम गनेशपुर मुबईया निवासी 3/214 मेन रोड थिरुचित्रतम्बलम पहुक कुटई तालुका बाना विरुविलम्बनम जिला बजावुर राज्य तमिलनाडु उम्र करीब 51 वर्ष बताया। जामा तलाशी ली गयी तो पेन्टू की पिछली जेब से एक अदद पर्स पूरे का बरामद हुआ जिसमें एमः गनेशन का आधार कार्ड संख्या 301216723427 व पैन कार्ड AORPG2976C व 4000 रुपये बरामद हुए नोटो को पेश किया गया तो 50 रुपये के थी मोट एक ही सीरियल नम्बर के क्रमांक संख्या 800 602790 व 100 रुपये की 07 नोट क्रमाक संख्या 6PM 029954 की एक नीट, कमांक संख्या 6PM 029965 की एक नोट, क्रमांक संख्या BPM 029966 की एक नोट क्रमाक सख्या 6PM 029973 की दो नोट, क्रमांक सख्या BPM 029991 की दो नोट तथा 200 की एक नोट क्रमांक संख्या 4FR 252744 तथा 500 की 04 नोटो की एक ही क्रमांक संख्या 4AL 459311 पर्स में अलग रखे है तथा 500 की दो नोट अलग रखी हुई है जिसका क्रमाक सख्या FES 2530954 3AL 805073 है बरामद हुई ।पर्स में एक औरत की फोटो व अपनी फोटो रखा है तथा यूनियन बैंक का डेबिट कार्ड संख्या 6083328839585561 व एक अवद मोबाईल फोन एम आई कम्पनी का सोनहरे रंग का बरामद हुआ अलग रखे नोटों के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि साहब जो नोट अलग से रखे है यह नकली व कूट रचित नोट है। में बताया कि साहब हम लोग अपना राज्य छोडकर दूसरे राज्य में दुकान किराये पर लेकर वहाँ से जीएसटी नम्बर दुकान के नाम पर लेकर फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक व बर्तन तथा मोवाईल इत्यादि बेचने की दुकान खोलते है तथा दुकान पर आने वाले लोगो को विश्वास में लेकर नई स्कीम बताकर पहले सामानों को मार्केट से सस्ते रेट में बेचने का लालच देकर लोगो से सामानों के एवज में पैसा लेकर उनको दुकान की रसीद काटकर दे देते है तथा 15 दिन काय सामल लोगों को डिलेवरी करते है। तथा जब लोगों को विश्वास हो जाता है तो लोग दुकान से काफी सामान खरीदने के लिए आकर पैसा जमाकर रसीद लेते है और जब हम लोग काफी रुपया इकट्ठा कर लेते है तो लोगों को धोखा देकर मौका पाकर दुकान बन्द कर जस राज्य से भाग जाते है दुकान पर लेन देन करते समय हम लोग ग्राहको को रुपवा वापस करते समय एक दो नकली नोट असली बताकर दे देते हैं जो हम लोगों के पास से नकली नोट बरामद हुई है वह उसी से बची हुई नोट है जो आपने हम लोगो के पास से बरामद किया है। पकड़े गये अभियुक्तगण का यह कार्य अन्तर्गत धारा 420/406/489 बी भा०व०वि० का दण्डनीय अपराध है का बोध कराते हुए पकड़े गये अभियुक्त गणों के पास से बरामद नकली नोट को कब्जा पुलिस तथा अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस में समय 07.00 बजे बाजाफता प्रकाण्चा लिया गया। बरामद नकली नोटो को अलग अलग पार्दर्शी प्लास्टिक के डिब्बों में रखकर सील सर्व मोहर कर नमुना मोहर तैयार किया गया तथा जामा तलाशी में बरामद असली नोटो की चिट बन्दी की गयी। फर्द व गिरफ्तारी मेमो मौके पर मुझ उप०नि० द्वारा प्रकृति की रोशनी में तैयार कर पढ़कर सुनाकर सर्व सम्बन्धित के अलामात बनवाये गये तथा दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी मा० सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों व निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन किया व कराया गया।