Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 03 मई, 2024 (सू0वि0)- सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत 03 मई 2024 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में जनपद के समस्त ट्रक/टैम्पो/बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा का शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) जौनपुर रमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जौनपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी एवं जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन किये जाने पर बल दिया गया।