Getting your Trinity Audio player ready...
|
राज्यपाल ने किया ‘न्यू इंडिया इन द 21st सेंचुरी’ पुस्तक का विमोचन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने डॉ. शिशिर श्रीवास्तव द्वारा लिखित ‘न्यू इंडिया इन द 21st सेंचुरी’ पुस्तक का विमोचन राजभवन में किया। राज्यपाल ने पुस्तक के लेखक डॉ शिशिर श्रीवास्तव को उनके इस योगदान के लिए बधाई दी।
पुस्तक की प्रशंसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। पीएम ने कहा है कि “ यह पुस्तक भारत के बच्चों और युवाओं को ज्ञान प्रदान करेगी और उन्हें एक नया दृष्टिकोण प्रदान करेगी। यह पुस्तक भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी एवं उपयोगी है।”
पुस्तक में लेखक शिशिर श्रीवास्तव ने विकसित भारत के लिए 21 विभिन्न बिंदुओं जैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा, मूलभूत संरचना की मजबूती, प्रशासनिक विकास को दृढ़ता से बढ़ाएँ, चिकित्सा प्रणाली को सुदृढ़ करें, अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर प्रकाश डाला है।
डॉ शिशिर श्रीवास्तव एक सफल कोच एवं प्रेरक वक्ता हैं जो कि वर्त्तमान में सिटी मोंटेसरी स्कूल में हेड, इंटरनेशनल रिलेशन्स के पद पर हैं।