एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य ‘‘लोगो मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य ‘‘लोगो मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के एनाटॉमी विभाग में एब्डोमीनल वॉल् एनाटॉमी एण्ड इट्स् रिलिवेन्स टू करेन्ट सर्जिकल पर्स्पेक्टिव विषय पर सी0एम0ई0 का आयोजन किया गया। सी0एम0ई0 का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि (प्रो0) डॉ0 सी0एम0 सिंह निदेशक,लोहिया संस्थान के कर कमलो द्वारा किया गया,उद्घाटन के दौरान संस्थान के डीन प्रो0 प्रद्युम्न सिंह सी0एम0एस0,डॉ0 ए0के0 सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 विक्रम सिंह] प्रो0 राजन भटनागर, विभागाध्यक्ष एनाटॉमी संकाय सदस्य, रेजिडेन्ट, छात्र एवं विभिन्न चिकित्सा संस्थानों से आये अतिथि इत्यादि उपस्थित रहें।

इस अवसर पर संस्थान के एनाटॉमी विभाग में सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस में पंजीकरण किया और सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया। इस सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस का उद्देश्य शैक्षणिक गतिविधियों जैसे-शोध कार्य,छात्रों के व्यवसायिक विकास, चिकित्सीय पेशे से संबंधित मार्गदर्शन, कम्यूनिटी आउट रिच प्रोग्राम इत्यादि कराना। साथ ही बेसिक मेडिकल साइन्स और क्लीनिकल साइन्स को कोरिलेट करना है जिससे स्नातक और परास्नातक छात्रों को लाभ मिल सके।

सी0एम0ई0 के प्रथम प्रवक्ता डॉ0 विनायक मिश्रा हनुमन्त एण्डोसर्जरी सेन्टर लखनऊ द्वारा “एनाटॉमी ऑफ द एब्डोमीनल वॉल् इन मॉर्डन एरा ऑफ हर्निया सर्जरी” विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने एब्डोमीनल वॉल् एवं हर्निया सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी

सी0एम0ई0 के अन्य प्रवक्ता प्रो0 शमरेन्द्र नारायण, रेडियोलॉजी विभाग लोहिया संस्थान ने इमेज इन्टरप्रिटेशन इन रेडियोलॉजीः अंडरस्टैन्डिंग द बेसिक‘ विषय पर अपने विचार साझा किये। जिसमें बेसिक्स ऑफ इमेंजिग एण्ड इन्टरप्रिटेशन को विस्तार से समझाया। जिसमें यह बताया कि किस बीमारी में किस रेडियोलॉजिकल विधि का प्रयोग किया जाना चाहिए और उसको कैसे इन्टरप्रेट किया जाये।

सोसाइटी ऑफ एनाटॉमिकल सांइन्सेस के प्रतीक चिन्ह (लोगो) निर्माण हेतु एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के छात्रों के मध्य ‘‘लोगो मेकिंग प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान पर मोहक अग्रवाल,द्वितीय स्थान पर सना सईद और तृतीय स्थान पर अमृत राज रहें। सी0एम0ई0 का समापन प्रो0 नवबीर पसरीचा, सी0एम0ई आयोजक सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देकर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *