Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर सस्ते प्लाट/मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० व मु0अ0सं0 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व० मुजाहिद निवासी 47 फेस 2 जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 65 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस के मुताबिक थाना स्थानीय पर दिनाँक 02.04.2024 को वादी की तहरीरी सूचना बावत अभियुक्त द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान/भवन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० व मु०अ०सं० 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना दिनाँक 07.05.2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तन्त्र व सर्विलाँश सेल का सहारा लेते हुये वांछित अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व० मुजाहिद निवासी 47 फेस 2 जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 65 वर्ष को शुलभ शौचालय के पास पालीटेक्निक चौराहे से अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 07.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। इसी प्रकरण में दिनाँक 23.04.2024 को अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक उपरोक्त के “दामाद” काजी सैफ रहमान पुत्र काजी हिफजुर रहमान निवासी 35 ए सदभावना सोसाइटी जानकीपुरम गार्डेन थाना जानकीपुरम लखनऊ जो स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जे0ई0 बताकर घटना कारित करता था तथा दिनांक 05.04.2024 को अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक के “लड़के” सैय्यद ईशान उर्फ सोनू पुत्र सैय्यद मुश्ताक निवासी 5/6 सहारा स्टेट एक्सक्लूसिव बहार जानकीपुरम लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।