Getting your Trinity Audio player ready...
|
12 वी व 10 वी आईएससी एवं आईसीएसई परीक्षा परिणाम देख खिले बच्चों के चेहरे
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ). लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल फरीदीपुर में आईएससी व आईसीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती थी। हर कोई अपना वार्षिक रिपोर्ट रिकार्ड अभिभावकों को दिखाकर खुश होता नजर आया। कुछ बच्चों के अंक उतने अच्छे नहीं आए, लेकिन अभिभावकों ने उनका भी उत्साह बढ़ाया और अगले वर्ष ज्यादा मेहनत कर ज्यादा अंक लाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में इंटरमीडिएट में प्रथम अरुण यादव 89%, द्वितीय सचिन 87% व मांसी पाल 87% स्थान प्राप्त किया साथ ही हाईस्कूल में प्रथम सौरभ चौरसिया 92% द्वितीय अर्थ पांडेय 91 % व तृतीय प्रिय सेन 89% स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया गया। तथा प्रबंधक श्री अवधेश सिंह व प्रधानाचार्य श्रीमती गुन्जन खत्री ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।