एसआरएन, बेली में कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए बनेंगे आईसीयू

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रयागराज |  कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय व बेली अस्पताल में कोरोना के संक्रमित बच्चों के लिए उपचार के लिए आईसीयू बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के बीच वार्ता चल रही है।

शासन के निर्देश के बाद बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग बेली अस्पताल में बच्चों के लिए 40 बेड का आईसीयू बनाने की तैयारी कर रहा है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में 85 बेड वाला आईसीयू बनाने कवायद की जा रही है। बेली अस्पताल में बनने वाले आईसीयू के लिए डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को दौरा कर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को काम शुरू करने के लिए निर्देश दिए थे।

सोमवार या मंगलवार को वहां लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पहुंचकर आईसीयू के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम शुरू कर देंगे। इधर, एसआरएन में भी बच्चों के लिए आईसीयू बनाने की तैयारी चल रही है। मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि इस संबंध में अभी जिला प्रशासन के साथ वार्ता चल रही है। जल्दी ही इस काम को आगे बढ़ाए जाएगा। एसआरएन में कोविड मरीजों के लिए फिलहाल सवा छह सौ बेड संचालित हैं। इसमें सवा तीन सौ का बेड का आईसीयू भी है। इसी में ही संक्रमित होने वाले बच्चों को भर्ती किया जा रहा है। नए आईसीयू के बनने से कोविड संक्रमित बच्चों का उपचार करने में सहूलियत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *