Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि रवी विपणन वर्ष, 2021-22 के अन्तर्गत गेहूॅ की खरीद 01 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ है। जनपद में 22 मई 2021 तक गेहॅू खरीद 359482.18 कुन्तल 8575 कृषको द्वारा की गयी है। जनपद में प्राप्त शिकायत व केन्द्रो पर तैनात केन्द्र प्रभारियों द्वारा खरीद में बरती जा रही अनियमितता के सम्बन्ध में 22 मई 2021 को वि0ख0-बक्शा में स्थापित क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति चितौड़ी का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय केन्द्र पर खरीद में अयनियमितता पाये जाने पर केन्द्र प्रभारी श्री संतोष कुमार सिंह, प्रभारी सचिव के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये गये। सभी कृषक भाईयों से अनुरोध है कि यदि किसी भी केन्द्र पर किसी भी प्रकार की कोई भी अनियमितता प्रकाश में आती है तो उसकी सूचना जिला खाद्य विपणन अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी जौनपुर को दूरभाष संख्या-7893564816 पर सूचित करें, जिसके अनुरूप सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें।