Getting your Trinity Audio player ready...
|
लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार की सुबह करीब पौने दस बजे एक ट्रक की चपेट में आने से ससुर व बहू की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की तीन साल की बच्ची बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया। पुलिस ट्रक व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर गांव निवासी मुन्ना प्रसाद बिंद (50) अपनी बहू संगीता बिंद (28) व उसकी तीन साल की बेटी परी को बाइक पर बैठाकर उसके मायके गांव बबुरा थाना बदलापुर पहुंचाने जा रहे थे। सीहीपुर रेलवे क्रासिंग का फाटक पार करने के बाद नईगंज की तरफ बढ़ते ही गति अवरोधक पर बाइक असंतुलित हो गई। उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक के धक्के से बाइक समेत तीनों गिर गए। ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से मुन्ना प्रसाद बिंद व संगीता की कुचल जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं छिटककर दूर गिरी परी बाल-बाल बच गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे लाइन बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र यादव व एस आई जय सिंह व उनके सहयोगियों ने शिनाख्त होने के बाद हादसे की सूचना परिजनो को दी तो घर मेें कोहराम मच गया। मालूम हो कि संगीता के मायके में 28 मई को वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित है और वह उसी में शामिल होने जा रही थी। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।