Getting your Trinity Audio player ready...
|
ऑनलाइन होगी स्लॉट बुकिंग, शुरुआत में मात्र 14-15 केंद्रों पर ही होगा टीकाकरण।
कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा बुक कराएं स्लाट : मुख्य चिकित्सा अधिकारी।
जौनपुर –
जनपद में 01 जून से 18 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के संबंध में शासनादेश मिल चुका है, इसके चलते कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्रों को विकसित करने का काम तेज कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राकेश कुमार 18 से 44 वर्ष के टीका लगवाने के इच्छुक लोगों से खुद को cowin.gov.in के माध्यम से कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराते हुए स्लाट बुक कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि स्लाट से ही पता चलेगा कि किस केंद्र पर कितने लोगों का टीकाकरण होगा।
सीएससी जिलाधिकारी गुलशन पाण्डेय ने कहा कि CSC VLE टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में करेंगें सहयोग। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित जनसेवा केन्द्र संचालक ग्रामपंचायत के व्यक्तियों का वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करेंगें।
प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार (30 मई) को कोविन पोर्टल पर टीकाकरण केंद्र प्रकाशित कर दिए जाएंगे, यह टीकाकरण पूर्णतया आनलाइन बुकिंग पर आधारित होगा। शुरुआत में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए मात्र 14-15 टीकाकरण केंद्र ही चलाए जाएंगे।
इसके लिए हर दिन एक से डेढ़ हजार लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। टीकाकरण के दौरान 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों के लिए केंद्रों पर अलग से व्यवस्था रहेगी। टीका लगवाने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण कराने के साथ स्लाट बुक कराना अनिवार्य होगा।