Getting your Trinity Audio player ready...
|
जीयनपुर कोतवाली में सीओ व तहसीलदार की अध्यक्षता में व्यापारियों संग बैठक। आज़मगढ़।
रिपोर्ट: नीतीश जायसवाल
आज़मगढ़:जीयनपुर कोतवाली पर सीओ सगड़ी गोविंद स्वरूप बाजपेई व नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा की अध्यक्षता में नगर के व्यापारीओ की एक सामान्य बैठक हुई।
जिसमें सभी व्यापारी को बुलाया गया था सीओ सगड़ी ने व्यापारियों की बातों को सुना और शासन की नीतियों को बताया।
उन्होंने बताया कि- कोविड गाइड लाइन में दिनांक 1 जून से कुछ बदलाव हुआ है ।
जिलाधिकारी के अनुसार सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक सिर्फ सब्जी मंडी और फल मंडी तथा थोक कारोबारियों के लिए नियम निर्धारित किया गया है।
तथा11:00 बजे से सायं 6:00 बजे तकअन्य सभी दुकानें खुलेगी।इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलना है।
तथा 6:00 बजते बजते सभी दुकाने पूर्णतया बंद हो जाएं नहीं तो अब पहले की तरह फाइन नहीं है।
सीधे सीज करने का प्रावधान है, इसलिए विशेष तौर से फिर सभी लोगों से आग्रह है कि 6:00 बजे अपनी दुकानें बंद कर दें।
रेस्टोरेंट्स चाय नाश्ते की दुकान पर कोई भी ग्राहक बैठ कर नाश्ता पानी नहीं करेगा सिर्फ उनको पार्सल देना है यदि बैठाकर नाश्ता करते हुए दुकानदार पकड़ा जाता है तो उसका जवाबदेही होगी और दुकान सीज करने का वह खुद का जिम्मेदार रहेगा।
इसलिए समस्त नियमों को ध्यान पूर्वक जान सुनकर दुकान के समय का पालन करे।
गाइड लाइन का पालन करते हुएआप लोग दुकान खोलें और बंद करें। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौरसिया महामंत्री हरिओम जायसवाल उद्योग व्यापार मंडल संरक्षक मनु लाल जायसवाल रामाधार प्रजापति उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री मुन्ना यादव युवा व्यापार मंडल महामंत्री डब्लू गुप्ता युवा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष नीतीश जायसवाल हाजी अनवर उदय मोदनवाल अजय चौरसिया सुनील सूरज शानू आदि लोग मीटिंग में शामिल हुए