जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार, जौनपुर का वर्चुवल निरीक्षण एवं महिला बन्दियों के लाभार्थ साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं प्रभारी माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्ववाधान में बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान करने हेतु श्रीमती शिवानी रावत, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की अध्यक्षता में आज 03 जून 2021 को समय अपराह्न 11ः30 बजे वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कारागार, जौनपुर का वर्चुवल निरीक्षण एवं महिला बन्दियों के लाभार्थ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
        इस अवसर पर बन्दियों के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में पूॅंछे जाने पर डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कुल 1060 बन्दी है, 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 211 बन्दियों को वैक्सीन की दोनों डोज तथा 20 बन्दियों को प्रथम डोज दिलायी जा चुकी है, वर्तमान में कुल 55 महिला बन्दी है 45 वर्ष से अधिक की 33 महिलायें है सभी महिलाओं का वैक्सीनेशन कराया जा चुका है। महिला बन्दियों के साथ 6 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या 09 है। वर्तमान में कोई बन्दी कोविड मरीज नहीं है।
        माननीय हाई पावर्ड कमेटी की बैठक 26 अप्रैल 2021 के दिशा निर्देशों के अनुसरण में जेल में निरुद्ध 07 साल तक की सजा वाले कुल 119 विचाराधीन बन्दियों जिनमें 112 पुरूष तथा 07 महिला बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत एवं 07 बन्दियों को पैरोल पर रिहा किया जा चुका है।
          सचिव, श्रीमती शिवानी रावत द्वारा बन्दियों को निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी प्रदान कराते हुए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि बन्दियों को कोविड-19 संक्रमण की द्वितीय लहर से सुरक्षा के नियमों मास्क, सेनेटाइजर, साबुन तथा अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करें, तथा उचित सामाजिक दूरी बनाये रखने, मास्क का प्रयोग एवं नियमित अन्तराल पर सेनेटाइजर अथवा साबुन से हाथ धोने इत्यादि के बारे में जागरूक कराये। डिप्टी जेलर द्वारा बताया गया कि सभी बन्दियों को मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। जेल पी0एल0वी0गण को नियमित रूप से सभी बन्दियों को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
              इस अवसर पर डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्रा, जेल पीएलवी गण दीपक, सुरेन्द्र, विमल, विकास व त्रिभुवन यादव तथा अन्य बंदी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *