विधायक ने फीता काटकर अलका फूड्स फैक्ट्री का किया शुभारंभ,कहा देश की आर्थिक विकास मे स्वरोजगार की अहम भूमिका

Getting your Trinity Audio player ready...

अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ अयोध्या) : वर्तमान समय में इस समय पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था कोरोना काल मे चरमरा सी गयी है।विश्व के सभी देशों की आर्थिक गतिविधियों पर जहां इस कोरोना काल मे काफी प्रभाव पड़ा है वहीं इसी कड़ी में कोरोना संक्रमण से पिछले दिनों काफी जन व धन की भी हानि हुई।इस कोरोना काल में कई युवकों की नौकरी चली गई और वे बेरोजगार हो गये।इसलिये स्वरोजगार व लघु उधोग का होना बहुत ही जरूरी है। स्वराज रोजगार से व्यक्ति न केवल अपना ही विकास करता है बल्कि अपने साथ ही साथ अन्य लोगों को भी रोजगार मुहैया कराकर अपना व दूसरे लोगों को रोजगार देकर समाज में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।उक्त बातें प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली नगर मे रूपापुर स्थित अलका फूड्स प्रोडक्ट्स फैक्ट्री के उद्घाटन के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में आये सदर विधायक राजकुमार पाल व रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने उद्घघाटन करने के बाद संयुक्त रूप से कही।उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना काल में स्वरोजगार ही एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से बेरोजगार युवक अपने लिए रोजगार तो मुहैया कराते हैं साथ ही साथ वे स्वरोजगार के माध्यम से अन्य शिक्षित बेरोजगारों को भी रोजगार मिलती है। जिसके चलते स्वरोजगार के मालिक के साथ साथ इसमें काम करने वाले सभी श्रमिकों को जहां एक ओर फायदा मिलता है वहीं दूसरी ओर देश के आर्थिक विकास में भी स्वरोजगार की अहम भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि स्वरोजगार होने से उच्च क्वालिटी के मात्रा में वस्तुओ का उत्पादन भी जनता के बीच जाती है और इसका फायदा स्वरोजगार के माध्यम से छोटे-मोटे उद्योग धंधा वाले लोगो के साथ-साथ अन्य बेरोजगारो को भी फायदा होता है।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे आये इन दोनों विधायकों ने संयुक्त रूप से कहा कि के स्वरोजगार के अंतर्गत उद्योग धंधों में उत्पादन होने वाले वस्तुओं की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए।तभी इसका पूरा लाभ उद्योग धंधों के मालिकों व उधोगो में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगी।अलका प्रोडक्शन कंपनी रूपापुर मे उद्घाटन करने से पहले इन दोनों विधायकों का स्वागत अलका प्रोडक्शन कंपनी के प्रोपराइटर अलका श्रीवास्तव के पति विवेक कुमार श्रीवास्तव व पशुधन प्रसार अधिकारी विनय डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस बाद मुख्य अतिथि ने फैक्ट्री मे फीता काटकर उदघाटन किया।उसके बाद मुख्य अतिथि ने कंपनी में लगे उपकरणों का उद्घाटन कर इस फैक्ट्री से जुड़े मालिक व श्रमिको को प्रोत्साहित किया।इस मौके पर विनोद कुमार श्रीवास्तव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव रविंद्र श्रीवास्तव अलका श्रीवास्तव निधि श्रीवास्तव मधु श्रीवास्तव शिल्पी श्रीवास्तव शालिनी श्रीवास्तव मयूर जगदीश्वर श्रीवास्तव पुष्कर श्रीवास्तव स्वप्निल श्रीवास्तव स्वर्णिम श्रीवास्तव मयंक जगदीश्वर श्रीवास्तव मानक जगदीश्वर श्रीवास्तव साक्षी श्रीवास्तव अस्मिता श्रीवास्तव गीतिमा श्रीवास्तव अर्पिता श्रीवास्तव प्रीति श्रीवास्तव रश्मि श्रीवास्तव सोनाली श्रीवास्तव श्रीवास्तव भाजपा के मीडिया प्रभारी राघवेंद्र शुक्ला सहित कंपनी से जुड़े सभी श्रमिक अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *