Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में अध्यनरत छात्र संदीप गुप्ता ने ईमानदारी की मिशाल कायम की है। संदीप ने रास्ते में मिले पर्स को पुलिस के माध्यम से उसके मालिक तक पहुंचाया। पर्स में पांच हजार रुपए, आधार कार्ड, डीएल एवं दो एटीएम थे। संदीप ने बताया कि वो शुक्रवार को वो अपने एक दोस्त के साथ किसी काम से कैंपस स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल गए थे। लौटने के क्रम में बीएचयू मेन गेट के पास उसे एक पर्स मिला। इसमें पांच हजार रुपये और एटीएम सहति कई जरूरी दस्तावेज थे।
उसने आस-पास पड़ताल की लेकिन पर्स को लेकर किसी ने दावा नहीं किया। इसके बाद उसने पर्स की फोटो और जानकारी ट्वीट कर यूपी पुलिस एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को टैग किया। एसीपी वाराणसी ने इस मामले को तुरंत संज्ञान में लिया और चौकी प्रभारी बीएचयू ने संदीप से संपर्क किया। ट्विटर के आधार पर ही जिनका पर्स खोया था उसने संदीप गुप्ता से संपर्क किया। शनिवार को पुलिस की देखरेख में पर्स को उस व्यक्ति को सुपुर्द किया गया।