आजमगढ़: दिवंगत पूर्व मंत्री को राजकीय सम्मान न मिलने से जनता में आक्रोश

Getting your Trinity Audio player ready...

आजमगढ़: दिवंगत पूर्व मंत्री को राजकीय सम्मान न मिलने से जनता में आक्रोश

रिपोर्ट नीतीश जायसवाल आजमगढ़

 

इस मुद्दे को विधानसभा में उठाऊंगा-विधायक डा संग्राम यादव संग्राम यादव

 

आजमगढ़। जनपद की अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व मंत्री रहे विभूति निषाद के निधन पर प्रशासन द्वारा राजकीय सम्मान न दिए जाने से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला। उनके निधन की जानकारी पाकर दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे अतरौलिया क्षेत्र के विधायक डॉ संग्राम यादव ने पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान न मिलने को प्रशासनिक उदासीनता पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज से जुड़े पूर्व मंत्री के निधन पर राजकीय सम्मान देना प्रदेश सरकार की पिछड़े व दलित समाज के प्रति दोगली मानसिकता को दर्शाता है। वर्तमान भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग विरोधी है और उसके मानसिकता की पोल खुल गई है। डॉक्टर संग्राम यादव ने कहा कि स्वर्गीय विभूति निषाद जी का पूरा जीवन गांव, गरीब और किसानों के लिए संघर्ष हेतु समर्पित रहा। समाज सेवा करते हुए जमीन से उठकर मंत्री पद तक पहुंचे स्वर्गीय विभूति निषाद जी के अंतिम समय में यह साबित हुआ कि सत्ता के मद में चूर हो चुकी सरकार वंचित समाज को कभी उचित सम्मान नहीं दे सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसे अवसर पर मंत्री व विधायक के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित होता है लेकिन पिछड़ों की विरोधी रही सरकार ने दुनिया से रुखसत हुए पूर्व मंत्री का यह अधिकार भी छीन लिया। स्वर्गीय विभूति निषाद के निधन को उन्होंने अतरौलिया क्षेत्र की बहुत बड़ी क्षति बताया और कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने पर इस मुद्दे को सदन में रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछड़ों और दलितों का अपमान समाजवादी पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं इस संबंध में एसडीएम बुढ़नपुर अरविंद सिंह का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन की वजह से बहुत व्यापक व्यवस्था नहीं की गई। दिवंगत पूर्व मंत्री के निधन की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार को उनके दाह संस्कार स्थल पर भेजा गया है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव,रामकिशन निषाद, चंद्रजीत यादव, लच्छीराम वर्मा, शीतला निषाद सहित क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *