Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्टधातु से तैयार की गई विशाल प्रतिमा अयोध्या राम नगरी में लगेगी।जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने पूजा-अर्चना व पुष्प अर्पित कर अयोध्या के लिये रवाना किया। डॉ. पूनियां ने कहा कि समस्त प्रदेशवासियों को हिन्दुआ सूरज, अदभुत पराक्रमी, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्म जयंती की शुभकामनायें देता हूं। उन्होंने कहा कि, राजस्थान की धरती एवं हम सबका का सौभाग्य है कि छोटी काशी जयपुर के शिल्पकार महावीर भारती व उनकी टीम द्वारा हस्तनिर्मित लगभग 1500 किलोग्राम अष्टधातु की महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में स्थापित होगी, जिसका अनावरण उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शिल्पकार महावीर भारती, निर्मला कुलहरी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं। शक्ति एवं भक्ति की धरती राजस्थान की वीर गाथाएं जो हल्दीघाटी में गूंजती हैं, वह अब अयोध्या में भी प्रेरणा देंगी। डॉ. पूनियां ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी अधीनता स्वीकार नहीं की और अपने शौर्य-स्वाभिमान के बूते मुगलों को धूल चटाई। शौर्य पुरुष महाराणा प्रताप को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजयेपी व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इतिहास में उचित स्थान देकर उनके स्वाभिमान व शौर्य को सम्मान दिया, जिससे पुस्तकों के माध्यम से नई पीढ़ी प्रेरणा ले रही है और आने वाले हर व्यक्ति भारत के इतिहास में याद कर सकेंगे।