Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या (संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। गंगा जमुनी तहज़ीब के लिये जानी जाने वाली रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश होती दिखी। जनपद के युवा समाजसेवी मोहम्मद लकी खान ने ज्येष्ठ माह तीसरे बड़े मंगलवार पर प्रसाद वितरण का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करते हुये किया गया। प्रसाद वितरण कार्यक्रम की शुरुआत नगर कोतवाल सुरेश पांडेय ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान मोहम्मद लकी खान ने बताया कि मुझे इस तरह के आयोजनों से आत्मीय खुशी मिलती है। उन्होंने कहा कि इस महामारी को ध्यान में रखते हुये हम व हमारे कुछ सहयोगी निरंतर गरीब व असहाय लोगों की मदद कर रहे है, फिलहाल लॉकडाउन खुल चुका है, इसके बाद जो भी जरूरतमंद लोग हैं, उनकी हर तरह से मदद की जा रही है और आगे भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं इसलिये सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग दो गज़ की दूरी का पालन करते हुये मास्क का उपयोग करें व अपने हाथों को सैनेटाइज करते रहें और और कॉमेडी नाइट के गाइड नियमों का पालन करते रहे।