Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर ब्यूरो
बड़हलगंज : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के संसारपार गांव निवासी ट्रांसपोर्टर व्यवसायी अनिल सिंह के रहस्यमय परिस्थितियों मे गायब होने का मामला उलझता जा रहा है। 50 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।
शुक्रवार को कोतवाली पहुंचे एसपी दक्षिणी ने मातहतों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस ने मामले के प्रमुख रहे साढ़े उन्नीस लाख में ट्रक के खरीदार बिहार के गोपालगंज निवासी अंकित शाही को कोतवाली लाकर पूछताछ मे लगी है। सूत्रो के मुताबिक अंकि
त ने बुधवार को बड़हलगंज आने से ही इंकार किया है। पुलिस ने बताया कि अंकित का लोकेशन भी बड़हलगंज में नही मिल रहा है। अंकित ने बताया कि मैने ट्रक खरीदा है। दो लाख एडवांस दिया हूं। एक लाख नगद और देना है। बाकी साढ़े सोलह लाख बैंक से फाईनेंस कराकर रुपया इनके खाते में ट्रांसफर करना था।
भाजपा नेत्री पहुंची कोतवाली :
ट्रांसपोर्टर के गायब होने की सूचना के बाद भाजपा नेत्री अस्मिता चंद कोतवाली पहुंच प्रभारी से जानकारी प्राप्त कर व्यवसायी के सकुशल वापसी के लिए कार्यवाही की बात कही। साथ ही परिवारजनों को भरोसा दिलाया कि वह मामले में ठोस कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करेगी।
सरयू नदी में दौड़ाया स्टीमर :
शुक्रवार को पुलिस ने मुक्तिपथ से सूरजपुर तक सरयू नदी मे स्टीमर दौड़ाया। किन्तु परिणाम शून्य रहा। कुछ लोगों ने नदी मे भी ढ़ूंढने की बात कही थी। हालांकि सरयू नदी पिछले 24 घंटे मे न सिर्फ काफी उफान पर है बल्कि नदी मे तेज बहाव भी है।
ट्रक ओनर एसोसिएशन अधिकारियों से मिलेगा आज :
बड़हलगंज ट्रक एसोसिएशन ने कहा है कि शनिवार को ट्रांसपोर्टर व्यवसायी अनिल की सकुशल वापसी के लिए एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल उच्चाधिकारियों से मिलकर अपनी मांग रखेगा।