Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने शुक्रवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के अति प्रिय योगीराज महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड में पहुंचकर पूजा अर्चना की श्री भरत हनुमान मिलाप मंदिर भरत गुफा जहां भगवान राम का खड़ाऊ चित्रकूट से लेकर भरत जी नंदीग्राम पर आए पृथ्वी से 14 फीट अंदर गुफा बनाकर भगवान का खड़ाऊ रखकर 14 वर्ष तक कंदमूल फल खाकर सेवा की उन्होंने बड़े भाई को भगवान मानकर उनके खड़ाऊ को ऊपर रखकर सिंहासन की चौकी बनाकर उसके नीचे जमीन पर बैठकर कुश की आशनी बनाकर उस पर 14 वर्ष तक तपस्या की!और भरत सरोवर में पूजा अर्चना किया गया। मंदिर के पुजारी महंत परमात्मा दास जी महाराज और समाजसेवी देवमणि तिवारी उर्फ राहुल भैया जिला अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संस्थान ने पूर्व डीजीपी बिहार श्री गुप्तेश्वर पांडे एवं महामंडलेश्वर को अंग वस्त्र और तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी राहुल तिवारी, अरुण पांडेय, संपूर्णानंद तिवारी राजा बाबू विमल कुमार दुबे आदि लोग मौजूद रहे। रामलीला मंचन में हनुमान जी का रोल कर रहे बिंदु दारा सिंह ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या में आकर रामलीला मंचन में हिस्सा लेने से उनको गौरव की अनुभूति हुई है। और उनका जीवन धन्य हो गया है। भरत जी की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड की पावन भूमि का दर्शन और नमन करने का सौभाग्य मिला। वह मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की नगरी अयोध्या और भरतकुंड तपोस्थली में आगे भी आते रहेंगे। पूर्व पुलिस महानिदेशक बिहार श्री गुप्तेश्वर पांडे जी ने कहा की योगीराज महात्मा भरत की तपोस्थली नंदीग्राम भरतकुंड पर आकर मैं धन्य हो गया ऐसी पवित्र माटी को मैं हृदय से प्रणाम करता हूं जहां पर योगीराज महात्मा भरत जीने जमीन से 14 फुट नीचे गुफा बनाकर कंदमूल फल खाकर 14 वर्ष तपस्या की भाई- भाई के प्रेम को जीवंत अमर कर दिया ऐसी माटी को पुनः बारंबार प्रणाम करता हूं और जब भी हमें महात्मा भरत बुलाएंगे मैं उनकी पावन और पवित्र भूमि पर सदैव आता रहूंगा आशीर्वाद प्राप्त करता रहूंगा।