Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार गौतम। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक हुई। इसमें विवि एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2021-22 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत समान पाठ्यक्रम लागू करने पर मुहर लगी। इसके अलावा एनईपी के क्रम में पूर्व में गठित समिति की ओर से निर्मित प्रवेश गाइडलाइन का अनुमोदन किया गया।बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दो संघटक महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय कटरा चुग्घुपुर सुल्तानपुर तथा राजकीय महाविद्यालय भवानीपुर कला इटियाथोक गोण्डा में कला संकाय के तहत स्नातक स्तर पर बीए पाठयक्रम में प्रवेश लेने का रास्ता साफ हो गया। बैठक में विवि परीक्षा समिति की ओर से पिछली बैठक में लिए गए निर्णय से कार्यपरिषद को सूचित किया एवं कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। बैठक में सत्र 2021-22 से संचालित डिप्लोमा इन स्ट्रेंथ एण्ड कंडीशनिंग पाठ्यक्रम को स्ववित्तपोषित योजना के अन्तर्गत विश्वविद्यालय की परिनियमावली में शामिल किए जाने का निर्णय परिषद के सदस्यों की ओर से लिया गया। बैठक में राजभवन उत्तर प्रदेश के निर्देश के अनुसार आवासीय परिसर में महिला अध्ययन केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में परिषद को सूचित किया गया। कार्य परिषद की बैठक में अवध विश्वविद्यालय को नैक की ओर से बी-ग्रेड प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय में मानव संसाधन केन्द्र स्थापित किए जाने विषयक यूजीसी को प्रेषित पत्र से परिषद को संसूचित किया गया।19 मई की कार्यपरिषद की बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई। 11 जून की सम्बद्धता समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को अनुमोदित किया गया। इसके अलावा वित्त समिति व विद्या परिषद की बैठक के कार्यवृत्त का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. गोपाल नाथ, प्रो. रविन्द्रनाथ खरवार, डॉ. संग्राम सिंह, डॉ. सिंधु सिंह, डॉ. लाजो पाण्डेय, डॉ. इंदुशेखर उपाध्याय, डॉ. केके सिंह, डॉ. जगवीर सिंह, कुलसचिव उमानाथ, वित्त अधिकारी धनंजय सिंह मौजूद थे।