Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर ने जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता आकस्मिक शोक सभा का आयोजन किया गया :इंद्र बहादुर नेशन इंटर कालेज भदोही के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या पर आक्रोश
जौनपुर जिला प्रतिनिधि
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर ने जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका इंटर कालेज जौनपुर में एक आकस्मिक शोक सभा आहूत करके इंद्र बहादुर नेशन इंटर कालेज भदोही के प्रधानाचार्य योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया।वक्ताओं ने इसे निंदनीय एवम कायराना कृत्य करार दिया है तथा शासन एवम प्रशासन ने मांग की है 24 अक्टूबर तक सभी हत्यारों का गिरफ्तार करते हुए कठोरातम कार्यवाही की जाय जिससे पठन पाठन के लिए भयमुक्त वातावरण बन सके वरना माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद जौनपुर ही नहीं पूरे प्रदेश में पठन पाठन का बहिष्कार करते हुए सड़क पर आंदोलन करेगा। जिलाध्यक्ष के शोक एवम श्रद्धांजलि प्रस्ताव पर सभी ने दो मिनट तक मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर प्रांतीय नरसिंह बहादुर सिंह,मंत्री अजय प्रकाश सिंह,मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह, जिलामंत्री दिनेश चक्रवर्ती,जय प्रकाश सिंह, प्रवीण पाण्डेय, रामप्रकाश सिंह,विजय यादव,अवधेश सिंह, अखिलेश सिंह, दयाशंकर सिंह, अतुल श्रीवास्तव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।