महाकाल की नगरी उज्जैन में सुब्बाराव भाई जी की तीसरी पुण्यतिथि शिविर के रूप में आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

महाकाल की नगरी उज्जैन में सुब्बाराव भाई जी की तीसरी पुण्यतिथि शिविर के रूप में आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भारत के प्रत्येक गांव और घर तक पहुंचेगा राष्ट्रीय युवा परिवार_ गौतम टेंटवाल प्रभारी मंत्री मध्यप्रदेश वर्ष 1998 में अपने कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर का शुभारंभ करने आए थे वहीं थे हाफ पैंट पहने सुब्बाराव भाई जी । आज उज्जैन के अंकितग्राम सेवाधाम में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता युवा शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास मंत्री और उज्जैन जिला के प्रभारी मंत्री श्री अटवाल जी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महापुरुष की श्रेणी में वही आता है जिसके जाने के बाद भी युवाओं का कुंभ उनके आदर्शों पर चलने की शपथ लेने को तैयार खड़ा हो।ऐसा ही आज यहां उज्जैन के मानव सेवा तीर्थ सेवाधाम में दिखाई पड़ रहा है। यहां पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में पांडिचेरी के आदवन के तीन साथी तो डा टी डी वर्मा हिमाचल के तीस साथी दिखे, महाराष्ट्र के हरिभाऊ बुलेरकर सहित छः तो छत्तीसगढ़ के विकास प्रजापति के साठ साथी जिसमें दुर्ग भिलाई की कल्याणी फाइटर्स भी पहुंची। पंजाब के डा अमरीक के साथ 22 लोग तो गुजरात के भारत कमलिया और प्रोफेसर देसाई की बड़ी होनहार टीम , जीतकोमल आशा बहन की सोनीपत हरियाणा की बड़ी टीम, उड़ीसा की जय जगन्नाथ की बड़ी टीम , अरुणाचल के नयना दंपति बॉम्बे की नजमा बहन झारखंड की गीता सिंह , मध्यप्रदेश के विदिशा से नरेंद्र ठाकुर के निर्देशन में एक अच्छी टीम,नीरज भाई और प्रेम यूथ फाउंडेशन की बिहार की समर्पित टीम, व्यारा की 80 वर्षीय जम्मू बहन, उत्तरप्रदेश वाराणसी प्रतापगढ़ कानपुर और सम्भल के हेमंत भाई। देश भर के सैकड़ों युवा साथी भाई जी के आदर्शों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए तत्पर दिखे हैं।
सेवाधाम एक सच्चा मंदिर सुधीर भाई उसके सच्चे पुजारी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री जी ने कहा कि सेवाधाम एक सच्चा मंदिर है। जहां पर की गई सेवा ही भगवान की वास्तविक पूजा है ऐसा मैंने महसूस किया सुधीर भाई और उनके पूरे परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपने पूरे जीवन को इस पुनित कार्य के लिए समर्पित कर दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्यसभा सांसद बालयोगी श्री उमेश चंद्र जी महाराज ने कहा कि यह संस्था
राष्ट्रीय युवा योजना जिसका नेटवर्क देश और दुनिया में फैला है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सी.बी.सिंह जी सुरेश राठी जी,अमरिक भाई, आधवन भाई, बी.एस. पवार जी,नीरज भैया, सुशांत भैया, नजमा बहन वह अन्य साथियों से मिलकर सुखद अनुभव हुआ की भाई जी के आदर्शों को हम सब मिलकर और आगे बढ़ाने के प्रयास में सफल रहेंगे। पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया और पद्मश्री उमाशंकर पांडे ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि कबीर भजनों के लिए दुनिया भर में जाने जाने वाले प्रहलाद सिंह जी ने कबीर भजन सुनाकर और जलयोधा उमा शंकर पांडे ने पानी को बचाने की अपील करके अपनी श्रद्धांजलि दी।
अगली पुण्यतिथि तक पांच और बड़े शिविर करने का संकल्प
देश के सभी साथियों के अंदर अपने अपने प्रदेश में शिविर करने की ज्योति जली है। बीकानेर राजस्थान के मनोज व्यास का कहना है कि पंजाब हिमाचल बिहार राजस्थान और छत्तीसगढ़ में शिविर के प्रस्ताव प्राप्त होना बहुत बड़ी राष्ट्रीय युवा परिवार की उपलब्धि है। जिला अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह, स्थानीय विधायक श्री सतीश मालवीय पडरौना के डा सी बी सिंह दिल्ली के ऋषि मोहन भटनागर जो सेवाधाम के अध्यक्ष हैं ने धन्यवाद दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ट्रस्टी श्री अजय पांडे ने किया। स्वागत सेवाधाम के संस्थापक श्री सुधीर भाई गोयल के साथ मोनिका और गोरी बहन द्वारा सेवाधाम के बच्चों की प्रस्तुति से किया गया। कांता भाभी ने सभी साथियों को दीपावली का मिष्ठान गोमेय के दिए और रास्ते के लिए भोजन के साथ तिलक लगाकर विदा किया। श्री शैलेंद्र कुमावत श्री प्रकाश पाटीदार आकाश सुनील शाहरुख पप्पू सभी ने स्टेशन तक प्रतिभागियों को पहुंचाकर और महाकाल दर्शन की व्यवस्था की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *