Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।समाजवादी पार्टी की महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव ने पर्यावरण संवर्धन में आज ग्रामीणों के साथ ग्रामीणांचल में पौधरोपण अभियान चलाया। श्रीमती सरोज यादव ने समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता व अन्य के साथ मलिकपुर ग्राम सभा में पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पृथ्वी को हरा भरा और ऑक्सीजन युक्त बनाएं। उन्हें आम जनमानस का आवाहन करते हुए कहा की हम सभी की जिम्मेदारी है कि वृक्ष लगाकर पर्यावरण को बचाएं उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में पेड़ लगाने का काम कम हो रहा है और काटने का काम ज्यादा किया जा रहा है। ऐसे में सभी की जिम्मेदारी है कि जहां भी हो पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का काम करें । वही बेतहाशा हो रही पेड़ों की कटान को भी रोकने कि अपनी जिम्मेदारी को समझे ।महिला महानगर अध्यक्ष ने कहा पूरे वर्षा ऋतु में पौधरोपण अभियान चलाएंगे ।इस अवसर पर जय कला मौर्य, कमला देवी, राजमणि देवी, शशि कला, राजकुमारी, विद्यावती, प्रवीण कुमार बाहुबली, रामचंद्र, बृजेश मौर्या, लक्ष्मण यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।