Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर| बीती रात चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत सिहोरवा प्राथमिक पाठशाला के पास कुछ मनबढ़ों ने एक पत्रकार को फोन पर बुलाकर उसके उपर जानलेवा हमला कर दिया और जानमाल की धमकी देते हुए सुधर जाने की चेतावनी दी|
मालूम हो कि बलुआ पोस्ट सिहोरवा निवासी सूर्य प्रकाश ओझा पुत्र हरि नारायण ओझा सिहोरवा चौराहे पर शाम को लगभग 6 बजे के आसपास टहलने आए थे, इस दौरान गांव के ही लुट्टूर तिवारी ने उन्हें फोन कर अपने पुराने आवास पर बुलाया | आरोप है कि जब वह लट्टूर तिवारी के पास पहुंचे तो वह सूर्य प्रकाश ओझा को अपने साथ लेकर प्राथमिक पाठशाला की ओर चले गए जहां अहिरौली निवासी अतुल तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी निवासी अहिरौली अपने साथी लाला शुक्ला व मनोज निषाद के साथ पहले से मौजूद थे, पहुंचने पर जब सूर्य प्रकाश ओझा ने पूछा कि क्या बात है किस लिए बुलाया है तभी उपरोक्त व्यक्ति लात-घुसे, लाठी-डंडों से हमला कर दिया और कहां की प्रमुख का साथ छोड़ दो वरना जान से हाथ धो बैठोगे, शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर जान माल की धमकी देते हुए फरार हो गये| मामले में थाना प्रभारी चिलुआताल ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपितों की तलाश की जा रही है|