हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में उत्तराखंड भरतनाट्यम से सजी शाम

Getting your Trinity Audio player ready...

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में उत्तराखंड भरतनाट्यम से सजी शाम

सांस्कृतिक मंच पर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। कानपुर रोड एलडीए कालोनी के स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा द्वारा द्वीप प्रज्जवल्लन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया गया। अमर कुमार जो मिस्टर इण्डिया, मिस्टर नार्थ इंडिया एवं मिस्टर पूर्वांचल जैसे बड़े-बड़े चैंपियनशिप जीते चुके हैं आज मंच पर जोरदार तरीके से बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया तो दर्शको ने तालियों से उनका स्वागत किया। अमर कुमार को आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा द्वारा पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक मंच से रंगारंग कार्यक्रम के दौरान द सिंगिंग क्यूविकल ग्रुप संयोजक अंकिता सिंह के कलाकारों द्वारा प्रियंका दीक्षित ने तुझमें रब दिखता है……अंकिता सिंह ने दिल में तुझे बिठा के कर लूंगी मैं बंद आंखें….. देवेश मिश्रा ने सांसों की जरूरत है जैसे…… पलक शर्मा मैं तेनू समझावां की….. दीपक साहू क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो…. गीतों पर श्रोताओं ने जमकर मस्ती की। अक्षय श्रीवास्तव नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों एवं दर्शको का मन प्रफुल्लित कर दिया इसी क्रम में राखी में तेरी दीवानगी पर डांस प्रस्तुत कर दर्शको को ठुमका लगाने पर मजबूर कर दिया। ऐम डांस ग्रुप से शुभम गौतम (इंटरनेशनल डांसर) ने उत्तराखंड भरतनाट्यम प्रस्तुति देकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं शशांक के द्वारा स्टैंड अप कॉमेडी कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। इस दौरान महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया, सत्य शरण सिंह ,मनोज सिंह चौहान,विवेक सिंह एवम दिव्यांश गोयल उपस्थित रहे। महोत्सव के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला एवम मनीष पंडित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *