Getting your Trinity Audio player ready...
|
रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट, द्वारा 11वीं IEEE अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।श्री रामस्वरूप मेमोरियल कालेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेण्ट, लखनऊ, संस्थान द्वारा दिनांक 29/11/2024 से 01/12/2024 तक प्रतिष्ठत 11 वीं IEEE यूपी सेक्शन अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन (UPCON- 2024) का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का उद्घाटन श्री अनुपम शुक्ला, आई०ए०एस०, निदेशक यू०पी० नेडा, एंव प्रो० विनीत कंसल, निदेशक, आई०ई०टी०, लखनऊ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और प्रबन्धन के क्षेत्र में नवीनतम प्रगतियों पर चर्चा करने के लिये विश्व भर के विद्वान, शोधकर्ताउपस्थित हुये। इस सम्मेलन में 500 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किये जाने की तैयारी है। उक्त सम्मेलन द्वारा वैज्ञानिक और शिक्षा समुदाय की बढ़ती रूचि और भागीदारी को दर्शाया गया है। देश-विदेश के प्रमुख संस्थानों और विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और प्रतिनिधियों ने इस आयोजन में भाग लिया। उनके नवीन विचारों को दर्शाते हुये सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रख्यात शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा भाषण, तकनीकी शोध पत्र प्रस्तुतीकरण एंव विभिन्न सत्र आयोजित किये गये जोकि प्रौद्योगिकी और नवविचार के क्षेत्र में महत्तवपूर्ण भूमिकायें प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के अधिशाषी निदेशक, इं० पंकज अग्रवाल ने अतिथियों तथा शोध-सम्मेलन में प्रतिभाग कर रहे शोधार्थियों का अपने व्यसतम समय के बावजूद सम्मेलन में शामिल होने एव शोध-पत्र प्रस्तुत करने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में, अतिरिक्त अधिशाषी निदेशक, इं० पूजा अग्रवाल ने इस सम्मेलन के महत्तव को रेखांकित करते हुये कहा, ‘लखनऊ में इस प्रतिठित कार्यक्रम की
मेजबानी करना हमारे लिये गर्व की बात है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि, IEEE UP Section अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन शैक्षणिक क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है, मूल्यवान सुझाव प्राप्त करते है और अपने क्षेत्र में विकास में योगदान देते हैं।
“UPCON-2024 ज्ञानवर्धक, नेटवर्किंग और उभरते रुझानों पर चर्चा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेंगे, जो प्रौद्योगिकी के भविष्य को आकार देने में सहायक होगा।