Getting your Trinity Audio player ready...
|
13 दिसंबर- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
कृतजुग त्रेताँ द्वापर
पूजा मख अरु जोग ।
जो गति होइ सो कलि
हरि नाम ते पावहिं लोग ।।
( उत्तरकांड, दो. 102)
राम राम 🙏🙏
काकभुसुंडि जी गरूड़ जी को अपने पहले जन्म की कथा सुनाते हुए कहते हैं कि उस समय कलियुग था , सब लोग धर्म विरोधी थे परंतु कलियुग का एक बड़ा गुण यह है कि सतयुग, त्रेता और द्वापर में जो गति पूजा , यज्ञ और योग से प्राप्त होती है, वही गति कलियुग में केवल भगवत नाम से मिल जाती है ।
कलियुग में नाम भगवान की महिमा है , जिसने भी नाम भगवान को धारण किया , उसे सद्गति मिल गई । आप इधर उधर न भटके , बस नाम भगवान को पकड़ें , कल्याण हो जाएगा । अपने तो बस , राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ