Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की लखनऊ से आई सेफ्टी ऑल व्हील लैब द्वारा हनुमानगढ़ी परिसर स्थित सभी दुकानों के बेसन लड्डू का नमूना लिया और लैब में जांच करने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने क्वालिटी को सही बताते हुए सब कुछ ओके बताया.विदित हो कि नगर के प्रसिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाए जाने वाले बेसन के लड्डू की क्वालिटी को लेकर बीते दिनों नागा संतो और दुकानदारों में विवाद हो गया था जिसके जिसके फलस्वरूप जहां खाद्य औषधि प्रशासन की टीम द्वारा हनुमानगढ़ी परिसर स्थित कई दुकानदारों का नमूना भी भरा था इसके बाद मंगलवार को लखनऊ से खाद्य विभाग की आई सेफ्टी ऑन व्हील लैब द्वारा तत्काल बेसन लड्डू आदि की गुणवत्ता की जांच की। लैव के अधिकारियों ने बताया कि यफ यस ए आई के मानक के अनुसार सभी कुछ ठीक रहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यम भारती ने बताया कि जिला अभिहित अधिकारी दीपक सिंह के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल यादव सहित लखनऊ से आई टीम ने पूरी कार्यवाही को हनुमानगढ़ी परिसर में ही पूरा किया उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न बाजारों में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की जाएगी सभी को खाद्य पदार्थ सही मिले इसी उद्देश्य को लेकर इस मोबाइल वैन लैब को मंगाया गया है।