Getting your Trinity Audio player ready...
|
आर एल पाण्डेय
गोण्डा । भारतीय रेल सेवा के आई0आर०टी०एस० अधिकारी वेद प्रकाश को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा नया ओ०एस०डी० मनोनीत किये जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।
पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने नवनियुक्त ओ०एस०डी० वेद प्रकाश के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने रेलवे में कई अच्छे एवं साहसिक कार्य किये हैं डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन इण्डिया लि० अन्तर्गत भारतीय रेलवे में महाप्रबन्धक आपरेशन एवं सेफ्टी के पद पर रहते हुए माल लदान की महत्वाकांक्षी परियोजना में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर कोचिंग इनफारमेशन एवं पब्लिसिटी में रहकर रेलगाड़ियों में समय पर संचालन किया गया। रेल मंत्रालय ने ट्वीटर टीम में शामिल होकर ट्वीटर पर रेल यात्रियों की त्वरित शिकायत एवं सहायता दिलाने में तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में काफी सराहना हुई।
जेडआस्यूसीसी मेम्बर एनई रेलवे पंकज कुमार श्रीवास्तव के अनुसार रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की सकारात्मक पहल से भारतीय रेलवे में काफी सुधार एवं रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।