Getting your Trinity Audio player ready...
|
– तबादला एक्सप्रेस जिले को मिले 4 चिकित्सक।
अयोध्या। महकमा ए सेहत की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस के के चलते जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर नए चेहरे की तैनाती हुई है। जनपद में तैनात दो वरिष्ठ चिकित्सकों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कार्यभार मिला है और जिले में तैनात चिकित्सकों की तादाद में 4 का इजाफा हुआ है।
शासन की ओर से विभिन्न विभागों में तबादला एक्सप्रेस चलाई जा रही है। स्वास्थ्य महकमे की ओर से सूची पर सूची जारी हो रही है। फेरबदल को लेकर जारी ताजा सूची में जनपद में बताओ मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉ घनश्याम सिंह संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के पद पर भेजा गया है वही जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपर मुख्य किस्सा अधिकारी के पद पर तैनात डॉ अजय राजा की तैनाती हुई है। तबादला सूची के मुताबिक जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात डॉ सुरेश कटारिया को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशीनगर और डॉक्टर हरगोविंद सिंह को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर बनाया गया है जबकि कुशीनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद गुप्ता और गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गिरीश चंद्र मौर्या को जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनात किया गया है।
जनपद का जिला अस्पताल ही नहीं राम नगरी अयोध्या का श्री राम अस्पताल भी चिकित्सकों की कमी से दो चार है। चिकित्सकों की कमी की भरपाई के लिए स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कई बार निदेशालय और शासन को पत्राचार किया जा चुका है बावजूद इसके अपेक्षित तैनाती नहीं हो पा रही है। हालांकि शासन की ओर से जिले में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिए थोड़ा प्रयास शुरू हुआ है। ताजा तबादला सूची के माध्यम से जनपद में चार चिकित्सक हासिल हुए हैं। स्वास्थ्य महकमे की ओर से जारी तबादला सूची में लेवल-1 के चिकित्सक डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में तैनात रहे डॉ सुनीत महेंद्र को चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल अयोध्या अंबेडकरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात रहे डॉक्टर जयसिंह चौरसिया को जिला अस्पताल अयोध्या में तैनाती दी गई है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूपईडीह गोंडा में तैनात रहे डॉ संदीप कुमार शुक्ला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा बिचपूरी आगरा में तैनात चिकित्सक डॉक्टर सुमंत कुमार सिंह को अयोध्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन तैनाती दी गई है।