दस मीटर चौड़ा होगा अयोध्या – बिल्लहरिघाट बंधा मार्ग

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या। अयोध्या-बिल्लहरघाट मार्ग (एबी बंधा मार्ग) को दो लेन विद पेव्ड शोल्डर  यानी 10 मीटर चौड़ा करने के लिए पीसीयू मानक में शिथिलीकरण के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अनुमोदित कर दिया है।अयोध्या में मंदिर निर्माण को देखते हुए एबी बंधा मार्ग अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह मार्ग पौराणिक स्थान सहित अनेक तीर्थ स्थल को जोड़ता है। सामान्य दिनों में भी अयोध्या में नागरिकों का आवागमन बराबर बना रहता है। इस मार्ग के बन जाने से निर्माणाधीन थीम पार्क, अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, प्रस्तावित 251 मीटर ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति, प्रस्तावित नव्य अयोध्या व प्रस्तावित होटलों के लिए भी यह महत्वपूर्ण मार्ग होगा। उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक के लिए 800 करोड़ की गारंटी प्रदेश कैबिनेट ने बुधवार को उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक के लिए 800 करोड़ रुपये की गारंटी की स्वीकृति दे दी। यह गारंटी नाबार्ड से लिए जाने वाले ऋण के लिए दी गई है। 01 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक के लिए यह गारंटी दी गई है। इसमें निबंधक सहकारी समितियां 400 करोड़ रुपये की सीमा तक ऋण या अन्य प्रकार के पुनर्वित आहरण की स्वीकृत दे सकें। शासन के प्रवक्ता के अनुसार उप्र सहकारी ग्राम विकास बैंक किसानों को दीर्घकालीन ऋण देकर उनकी सामाजिक व आर्थिक उन्नति में योगदान करता है। ऋण केा लिए  बैंक के पास स्वयं के निजी संसाधन पर्याप्त न होने नाबार्ड से धनराशि लेने के लिए शासन की गारंटी दी जाती है। सरकार के गारंटी लेने से बैंक को नाबार्ड से पुनर्वित रिफाइनेंस मिलेगा। जिससे बैंक किसानों को दीर्घकालीन कृषि व अन्य कार्यों के ऋण दे सकेगा। इस ऋण से किसानों की आर्थिक दशा में सुधार होगा और कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। खासतौर से प्रदेश के लघु व सीमांत किसानों को सीधा लाभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *