भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या ।  भाजपा जिला अयोध्या की एक  जिला कार्यसमिति की बैठक बृहस्पतिवार को एक लान  में आयोजित की गई। बैठक के पूर्व डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हे नमन किया। अयोध्या स्थिति सुरेंद्र लान में पहुंचे प्रदेश सह प्रभारी सत्या जी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप सभी जिस परिस्थिति में पार्टी का कार्य कर रहे, वह सराहनीय है। आप सभी को गर्व होना चाहिए की हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता है, जो न कभी थकता है न ही रुकता है, बल्कि सतत जनहित में कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करता है। उन्होंने संगठनात्मक चर्चा करते हुए कहा कि  जनता के बीच पहुंचने की पहली सीढ़ी बूथ समिति ही है। कोरोना संकट में भी भाजपा के सेवाभाव के कार्य  नहीं रूके जो अभी तक लगातार जारी है। कोविड  वैक्सीन  का जो अभियान चल रहा  वो सराहनीय है ,देश की कानून व्यवस्था, अर्थव्यवस्था बहुत मजबूत स्थिति में है ।मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत का मान पूरे विश्व में बढ़ा है । जनहित की कल्याणकारी योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता अभियान, आयुष्मान भारत ,समेत कई योजनाओं का लाभ आज बड़ी संख्या में लोगो को मिल रहा है ।आज हम सभी डिजीटल माध्यम से जुड़कर पार्टी की गतिविधियों से रुबरु हो रहे है, भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने ई -प्रशिक्षण के माध्यम से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को कार्यकर्ताओं ने जन जन तक पहुँचाया गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जिसकी चर्चा देश सहित विश्व पटल पर हो रही है, हर वर्ग की चिंता कर मोदी सरकार अपनी योजनाओं का क्रियान्वन कर रही है, जिसका लाभ भी देशवासियों को मिल रहा है।मोदी सरकार ने संकटकाल मे भी जनता के हित मे अपना कार्य सुचारु रुप से किया। देश के 80 करोड़ गरीबों को नवंबर तक मुफ्त राशन देने की व्यवस्था भाजपा सरकार ने की है।अयोध्या की धरती को नमन करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सत्या कुमार ने कहाकि, योगी ने यूपी की तस्वीर बदल दी है। मैं सभी को बधाई देता हूं। जनता ने जिला परिषद और ब्लाक के चुनावों में सिरे से सपा, बसपा को नकार दिया है। इन्हें घर बैठने का संदेश दिया है और भाजपा को काम करने की जिम्मेदारी दी।जिला कार्यसमिति में अध्यक्षीय भाषण में संजीव सिंह ने कहाकि, कोरोना काल में विपक्ष की भूमिका पूरी तरह नकारात्मक रही है। विपक्ष के नेता सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहे। आप सभी विपक्ष की पूरी करतूत जनता को बताएं। ‘सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन’ के संकल्प के साथ विश्व का सबसे बड़ा और सबसे तीव्र गति वाला टीकाकरण हमारे देश व प्रदेश में चल रहा है। एक समय था जब उद्योगपति उत्तर-प्रदेश में लूट खसोट, भ्रष्टाचार माफियाराज और गुंडागर्दी के कारण कोई व्यापारी आने से डरते थे। लेकिन आज योगी सरकार ने माहौल बदल दिया है, आज राज्य में कानून का राज है, लोग भय और आतंक से मुक्त है। तभी तो उद्योगपतियों और निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश पहली पसंद बना है। बैठक में कार्य समिति में पास होने वाले  राजनीतिक प्रस्ताव को   जिलामहामंत्री अशोक कसौधन ने पेश किया जिसका समर्थन जिला उपाध्यक्ष राममोहन भारती, अखंड सिंह डिम्पल, जिला महामंत्री राघवेंद्र पांडेय, मनोज वर्मा ने समर्थन किया ।  पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को जिलामहामंत्री राधेश्याम त्यागी ने उपस्थित सभी सदस्यों को बताया ।कार्यक्रम के अंत मे  दिवंगत पदाधिकारियों को शोक संवेदना व्यक्त की गई ।कार्यक्रम में बीकापुर विधायक श्रीमती शोभा सिंह चौहान, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ ,पूर्व सांसद हरिओम पांडे, सभापति धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू,  पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, रघुनंदन चौरसिया, जिलापंचायत सदस्य अशोक मिश्रा, बबलू पासी,पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पाण्डे, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू,,गिरीश पाण्डे डिप्पुल, शत्रुघ्न मोदनवाल, बबिता सिंह ,डॉ रजनीश सिंह,जिलाध्यक्ष युवामोर्चा शिवम सिंह,वरिष्ठ नेता अशोक सिंह, सभी मंडल अध्य्क्ष, जिले एवं मंडल के सभी पदाधिकारी,कार्यसमिति सदस्य समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *