Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार। अयोध्या में सावन का पहला सोमवार पर शिवालयों में लगी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पहुंची। बड़ी संख्या में श्रद्धालु सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ पर पहुंच कर कर दर्शन पूजन किया।श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाया। कोरोना कॉल को देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित की। प्रशासन छोटे-छोटे संख्या में लोगों को कतार बनाकर दर्शन करा रहे हैं। सावन के पवित्र माह में सरयू स्नान का हैं विशेष महत्व माना जाता है। काफी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान कर आस्था का जल चढ़ाने का काम कर रहे हैं। यहां तक श्रद्धालुओं ने शिव भक्तों के हर हर महादेव के जय कारे भी लगाये। शिव भक्त फूल बेलपत्र भांग और धतूरा के साथ सजी पूजा की थालियों को ले जाते दिखे।सरयू का जल और दूध से भगवान शिव का दुग्धाभिषेक किया जा रहा है। राम नगरी में शिव भक्तों ने नाग और अनेकों प्रकार के सर्प की कला दिखाते दिख रहे हैं।अयोध्या के क्षीरेश्वरनाथ व नागेश्वरनाथ मंदिर में महादेव का दर्शन और जलाभिषेक को लेकर भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है।