Getting your Trinity Audio player ready...
|
शाहगंज
विकास खण्ड करंजाकला में डिजिटल इंडिया फर्स्ट सलूशन मुंबई के तत्वाधान में रविवार सुबह निशुल्क हेल्थ चेक अप तथा दवा वितरण कैंप प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना पर लगाया गया।डॉक्टर अखिलेश पांडे एमडी न्यूरोसाइकैटरिस्ट बीएचयू वाराणसी से अपनी मेडिकल टीम के साथ मिलकर ग्रामीणजन का स्वास्थ प्रशिक्षण किया,स्वास्थ्य शिविर में गला, रीड की हड्डी, शरीर की नस, घुठना, हड्डियों की थेरेपी,आदि बीमारियों की निशुल्क जांच, दवा, सेनेटरी पैड वितरण की गई। डॉ अखिलेश पांडे ने बताया कि अधिकतर मरीज गला या फिर हड्डी से संबंधित मिले हैं, जिसमें उपचार के लिए दवा, नियमित योग, बाजार के बने भोजन, तली हुई चीजों का सेवन से बचने और हरे पत्तेदार सब्जियों का अधिक से अधिक भोजन करने,और कोविड-19 महामारी के चलते बचाव और वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया, गंभीर बीमारियों से बचने हेतु लोगों को जागरूक किया गया,कुल 150 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। प्रशिक्षण में ग्राम कोहड़े खानपुर,गिरधरपुर,पतहना, अन्य आसपास के क्षेत्रों से लोगों ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान डॉक्टर अखिलेश गुप्ता, डॉ सविता डॉ पल्लवी प्रभाकर सिंह, डॉ रोहित कुमार सिंह, सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।