Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) अखिल भारत हिन्दू महासभा जनपद अयोध्या के अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र के घर मे 23/24 जुलाई की मध्यरात्रि में हुए चोरी के प्रकरण में स्थानीय पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है । जिलाध्यक्ष ने आज थाना कोतवाली कैंट के थाना अध्यक्ष और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक लिखित तहरीर देकर पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर उनका ध्यान आकर्षित करते हुए चोरों की गिरफ्तारी और चोरी के सामान की बरामदगी की मांग की है ।थाना अध्यक्ष को दी गई तहरीर के अनुसार 23/24 जुलाई की मध्यरात्रि हिन्दू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश दत्त मिश्र अपने पिता , मां और पुत्र के साथ आवश्यक कार्य से गांव गए हुए थे । ककहरी बाजार फैजाबाद स्थित उनके आवास पर केवल उनकी पत्नी डॉक्टर सुमन मिश्रा और 12 वर्षीय पुत्री थी । मध्य रात्रि में चोर उनके घर मे घुस आए । खटर पटर की आवाज से डॉक्टर सुमन मिश्रा की नींद खुली तो उन्होंने आवाज लगाई । आवाज सुनकर चोर भाग गए । भागते हुए चोर घर मे रखे 25 हजार रुपये नगद और दो टाइटन घड़ी चुरा ले गए । डॉक्टर सुमन मिश्रा ने तत्काल मोबाइल पर राकेश दत्त मिश्र को चोरी के प्रकरण की शिकायत फोन पर चौकी इंचार्ज हसनू कटरा संदीप त्रिपाठी को दी और चोरी के प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज करने और चोरों को पकड़ने का अनुरोध किया । चौकी इंचार्ज ने चोरी की घटना की प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर की बात , घटनास्थल पर जाकर जांच करना भी आज तक उचित नही समझा,और पुलिस की एक बड़ी लापरवाही का नमूना पेश किया ।
थाना अध्यक्ष को दिए तहरीर में राकेश दत्त मिश्र ने चौकी इंचार्ज संदीप त्रिपाठी के संरक्षण में चोरों के गिरोहों के फलने फूलने की आशंका व्यक्त करते हुए चोरों की गिरफ्तारी और उनके घर से चोरी हुए नगदी और घड़ी की बरामदगी की गुहार लगाई है ।