Getting your Trinity Audio player ready...
|
आर एल पाण्डेय
लखनऊ। राजधानी के इंदिरा नगर मानस विहार केशव नगर व प्रियदर्शनी कॉलोनी निवासी दो दर्जन से अधिक शिव भक्त महिलाओं व पुरुषों ने बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में स्थित भगवान भोलेनाथ के प्रसिद्ध महादेवा मंदिर में महाभारत काल के दौरान महाराज युधिष्ठिर द्वारा माता कुन्ती की पूजा के लिए स्थापित शिवलिंग के दर्शन व पूजन किया. शिवभक्तों की टोली कुंतेश्वर धाम जाकर पूजा पाठ किया और परिसर में एक साथ लगे (पीपल पाकड़ बरगद महुआ व आम) पंचवटी के दर्शन किये. ढ़ोल मंजीरे के साथ महिलाओं ने वहीं बरामदे में • भजन कीर्तन भी किया. समुद्र मंथन में निकले अद्भुत पारिजात वृक्ष के दर्शन कर मनोकामना पूर्ति के लिए चुनरी बाँधी. इंदिरा नगर निवासी शिवभक्त नीलम दीक्षित की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक महिलाएं. बच्चे व पुरुष बुधवार की सुबह बस में सवार होकर कीर्तन गाते व ढोल – मंजीरा बजाते महादेवा मंदिर पहुंची. सभी शिव भक्तों ने मंदिर परिसर में जल, अक्षत, फूल. वेलपत्र, धतूरा आदि लेकर महाभारत कालीन शिवलिंग की पूजन अर्चन किया. महादेवा से करीब 14 किमी. दूर स्थित कुंतेश्वर धाम महादेव मंदिर में चौकोर शिव शिला के दर्शन कर पूजा की. वहीं बरामदे में सभी महिलाओं ने ढ़ोल मंजीरे के साथ घंटे भर भजन कीर्तन किया. कहा जाता है कि यहाँ माता कुन्ती का वास है इसीलिए उस स्थान पर भक्तों को बहुत शांति मिलती है. वहाँ से तीन किमी दूर दर्शनीय स्थल पारिजात जाकर मंदिर में विराजमान सीताराम जी को प्रणाम किया. पौराणिक व ऐतिहासिक पारिजात वृक्ष के दर्शन का पुण्य लिया. सभी भक्तों ने मनौती मानी और चुनरी भी बाँधी राजधानी से महादेवा मंदिर, कुंतेश्वर धाम व पारिजात गयी शिव भक्तों की टोली में श्रीमती नीलम दीक्षित सीमा दीक्षित शिल्पी तिवारी, अनुजा भार्गव, बेबी पाण्डेय, किरन शशी गुप्ता सत्या. रूबी राय. किरन तिवारी, नीलम तिवारी नीलम मिश्रा अनुराधा सीमा देवी गुड्डी पूनम पाण्डेय, मधू. एन्जल, ओम पायल प्रियम दीक्षित आयुष पाण्डेय अमित कुमार आदि शामिल रहे. महिलाओं की टीम के साथ शिव भक्त व हनुमत कृपा पत्रिका के सम्पादक नरेश दीक्षित पत्रकार रमेश शर्मा व हनुमान जी के परम् भक्त आलोक श्रीवास्तव भी शामिल रहे.