“जौनपुर लायंस क्लब क्षितिज ने लगाया निशुल्क मधुमेह जांच शिविर”

Getting your Trinity Audio player ready...

आज लायंस क्लब क्षितिज जौनपुर के द्वारा जौनपुर की ऐतिहासिक विरासत शाही किला के सामने लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य निशुल्क मधुमेह जांच शिविर लगाया गया जहां पर लगभग 250 लोगों का मधुमेह परीक्षण किया गया और मधुमेह से बचने के उपाय बताए गए।
इस मौके पर संस्थाध्यक्ष जय कृष्ण साहू ने आज के खानपान को इसका प्रमुख कारण बताया व लोगों को अपनी जीवनशैली में सुधार व प्रतिदिन व्यायाम पर बल दिया।
डॉ प्रशांत द्विवेदी ने लोगों का मधुमेह परीक्षण किया उन्होंने बताया यह रोग किसी विषाणु या कीटाणु के कारण नहीं होता है। मनुष्य उर्जा के लिए भोजन करता है यह भोजन स्टार्च में बदलता है, फिर स्टार्च ग्लूकोज में बदलता है, जिन्हें सभी कोशिकाओं में पहुंचाया जाता है, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है ग्लूकोज को अन्य कोशिकाओं तक पहुंचाने का काम इंसुलिन का होता है और मधुमेह रोगी के शरीर में इंसुलिन बनना बंद अथवा कम हो जाता है जिससे शरीर में ग्लूकोज अथवा शक्कर की मात्रा अधिक हो जाती है। इसका बचाव ही इसका इलाज है।
संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने नियमित रूप से सुबह टहलने को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया। इस सेवा कार्य में कोषाध्यक्ष अजीत सोनकर, सर्वेश जयसवाल, विष्णु सहाय, संजय बैंकर, कौशल त्रिपाठी, राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, सुनील, विशाल बरनवाल, दीपक साहू आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया। कार्यक्रम उपरांत सचिव प्रदीप सिंह ने कहा हमारी संस्था लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज इसी तरह से आगे भी निशुल्क डायबिटीज कैंप व जागरूकता अभियान चलाती रहेगी जिससे अधिक से अधिक लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए प्रेरित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *