Getting your Trinity Audio player ready...
|
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बागपत में धूमधाम के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत शहर गली नम्बर 6 में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ध्यान केन्द्र में अलौकिक होली मिलन और अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष नंदलाल डोगरा, प्रधानाचार्य नरेश शर्मा, डाक्टर शालिनी राकेश, एडवोकेट सोनिया, काउंसलर एड़वोकेट रेखा चौहान, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सहित बागपत शहर की अनेकों जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। ध्यान केन्द्र की ओर से आये अतिथियों को तिलक लगाकर, पटका व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बागपत की प्रभारी गीता दीदी ने बताया कि अलौकिक होली मिलन हमें कैसे मनानी है। उन्होने होली में कोई भी एक संकल्प करके अपने अंदर की बुराइयों को कम करने के लिए एक संकल्प दिया और होली का आध्यात्मिक अर्थ बताया। कहा कि हम सभी होली मनाने से पहले होली जलाते हैं अगर हमें अपने जीवन में सुख शांति लानी है मानव जीवन को गुणों से भरपूर करना है तो हमें परमात्मा ज्ञान की अग्नि में मानव मन के भीतर व्याप्त विकारों को जलाना होगा। इसके पश्चात परमात्मा अपने प्रेम के रंगों को हमें लगाएंगे और हमारा जो पारिवारिक जीवन है वह प्रेम, सुख व शांति से भरपूर हो जाएगा। होली में हम पांच बरकुल्ले जलाते हैं जो कि हम गोबर के बनाते हैं वह पांच बरकुल्ले काम, क्रोध ,लोभ, मोह, अहंकार हैं जिन्हें हमें जो हुआ सो हुआ, यह संकल्प करके पुरानी बातों को बीती करके अपने मन में विचार लाकर उसे जला देना है। कहा कि अपने विचारों को पवित्र करें । अपने विचारों से दूसरों के प्रति जो आपके मन में कुछ भावना ऐसी है जो कभी आपके मन में किसी बात के कारण बैठ गई है उसको आप जला दें। कहा कि होली के दिन दिल मिल जाते हैं गिले शिकवे भूल कर दोस्त तो क्या दुश्मन भी गले मिल जाते हैं। कहा कि तो हमें अपने मन के अंदर व्याप्त जो दूसरों के प्रति गल्त भावना है उसको बदलना है और हमें अपने जीवन में सच्ची होली को मानना है। सरिता दीदी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर राधेश्याम शर्मा, ब्रजमोहन गौतम, पल्लवी दीदी, बहन निरुपम, विकास, संजय, बबीता, अंजु सहित सैंकड़ो की संख्या में भईया-बहन उपस्थित थे।