छात्रों ने मिलकर तैयार किया आईओटी बेस्ड एडवांस फॉर्म सिक्योरिटी सिस्टम

Getting your Trinity Audio player ready...

 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संचालित बीटेक पाठ्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा आवारा मवेशियों से फसल को बचाने तथा सुरक्षा प्रदान करने हेतु एक बेहतरीन प्रोजेक्ट आईओटी बेस्ड एडवांस फार्म सिक्योरिटी सिस्टम बनाया गया यह प्रोजेक्ट फसलों को बचाने के लिए बहुत ही लाभकारी यंत्र साबित होगा इस प्रोजेक्ट को 4 छात्रों ने मिलकर बनाया है जिसमें प्रवीण कुमार प्रजापति,अमन पाठक,आकाश मिश्रा तथा आशीष यादव का योगदान रहा।यह प्रोजेक्ट प्रोफ़ेसर पूनम सोनकर के देखरेख में बनाया गया,इस प्रोजेक्ट कार्य को देखकर असिस्टेंट प्रोफेसर विशाल यादव ,डॉक्टर अनीस अंसारी,असिस्टेंट प्रोफेसर संतोष त्रिपाठी ने छात्रो के इस कार्य का सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। और कहा कि इसी तरीके से आप लोग आगे बढ़ते रहिए और इसे देखकर अन्य छात्र भी प्रोजेक्ट तैयार करने की कोशिश करें। इस कार्य से अन्य छात्रों को भी सीख लेनी चाहिए।

6 Replies to “छात्रों ने मिलकर तैयार किया आईओटी बेस्ड एडवांस फॉर्म सिक्योरिटी सिस्टम”

  1. It’s really inspiring and appreciable.it makes us proud as well as our institution .I wish “May God bless a great & bright future “to my all class fellow !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *