Getting your Trinity Audio player ready...
|
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने आज आकस्मिक रूप से संविलीयन विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेढ़ू विकास खण्ड सुरसा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय परिसर में घास खड़ी होने तथा विद्यालय की आॅनलाईन शिक्षण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित न पाये जाने एवं मोहल्ला क्लास का उचित ढंग से संचालन न किए जाने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर, उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह को दिये गये।
सीडीओ ने बताया कि इस विद्यालय में 01 प्रधानाध्यापक, 11 सहायक अध्यापक एवं 02 अनुचर, 03 अनुदेशक एवं एक शिक्षामित्र तैनात है। परिसर में साफ-सफाई का समुचित अभाव पाया गया। आनलाइन शिक्षण व्यवस्था एवं मोहल्ला क्लास के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, परन्तु प्रधानाध्यापक अनिल कुमार एवं अन्य शिक्षकों द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर मुख्य विकास अधिकारी को नहीं दिया जा सका। इसके उपरांत कम्पोजिट ग्रान्ट से कराये गए कार्यों एवं बच्चों को प्रेषित की जाने वाली एम0डी0एम0 की धनराशि का विवरण मांगा गया, परन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा सकी।
सीडीओ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये गये कि वह विद्यालयों के अध्यापकगण द्वारा किए गए आॅनलाईन शिक्षण कार्य एवं मोहल्ला क्लास का आकलन करवा लें यदि किसी अध्यापक की लापरवाही परिलक्षित हो तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी करें। निरीक्षण के समय जिला समन्वयक,मध्यान्ह भोजन के साथ ही स्कूल में नीता रानी शुक्ला, सहायक अध्यापक, रमेश प्रसाद, स.अ. के साथ ही सभी अध्यापकगण उपस्थित थे।