Getting your Trinity Audio player ready...
|
गौरतलब है कि दिनांक 9 अगस्त, 2021 दिन सोमवार को जनेवरा के श्री गजेंद्र नाथ सिंह के आवास पर परमार एग्रीबिजनेस एफपीओ के द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में बाहरपुर, जनेवरा एवं अन्य अलग-अलग गांव के कुल 110 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन करवाया जिसमें अधिकांश बुजुर्गों की संख्या थी जो रजिस्ट्रेशन करवाने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने मे असमर्थ थे।
परमार एग्रीबिजनेस के मुख्य कार्यकारी अमित परमार और समाजसेवी संध्या सिंह ने यह कार्यक्रम चंद्रसेन सिंह की अध्यक्षता में गांव के प्रधान, लोकल वॉलिंटियर्स इंद्रपति, बृजेश, शीतला, सुनील और आशा टीम से रेनू आदि के सहयोग द्वारा इस उद्देश्य से संपन्न किया की वो आगे भी ऐसे निशुल्क समाजसेवी कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। इसके अलावा प्रशासन से जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेंद्र जी, जिला मोबिलाइजेशन कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत कौर, सिकरारा ब्लॉक टीकाकरण अधिकारी बच्चुलाल जी, डॉ श्यामधर जी और एनम उर्मिला देवी का भरपूर सहयोग मिला।